लातेहारः जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर काजेश गंझू को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार माओवादी पर दो लाख रुपए का इनाम भी रखा गया था. इस पर चंदवा के लुकुइया मोड़ के पास पुलिस के 4 जवानों की हत्या कांड समेत कुल 18 मामले विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें- Gumla Naxalite News: गुमला पुलिस को बड़ी सफलता, भाकपा माओवादी के मुख्य सहयोगी रामकेश्वर गिरफ्तार
लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर काजेश इन दिनों चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने गांव हेसला आया हुआ है. इसी सूचना के बाद लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में एक एसआईटी बनाया गया. उसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता की अगुवाई में पुलिस की टीम ने नक्सली की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की. पुलिस की टीम ने गांव के सभी रास्तों को सील करते हुए छापामारी आरंभ की इस दौरान माओवादी एरिया कमांडर काजेश को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया.
रीजनल कमांडर रविंद्र का था दाहिना हाथः सोमवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी माओवादी के रीजनल कमांडर रविंद्र गंझु का सबसे विश्वास नक्सली था. रविंद्र के साथ लगभग सभी नक्सली घटनाओं में यह मुख्य सहयोगी के रुप में शामिल रहा था. इस पर लातेहार के अलावा दूसरे जिलों के कई थाना क्षेत्रों में कुल 24 मामले दर्ज हैं. पुलिस को काजेश गंझू की काफी दिनों से तलाश थी.
पुलिस को मिली कई महत्वपूर्ण जानकारीः गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई की योजना तैयार कर रही है. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार नक्सली पिछले कई वर्षों से माओवादी संगठन में सक्रिय रहा है.
बूढ़ा पहाड़ का तिलिस्म टूटने के बाद भाग रहे नक्सलीः बता दें कि भाकपा माओवादियों का सबसे महत्वपूर्ण गढ़ बूढ़ा पहाड़ नक्सलियों के कब्जे से मुक्त हो गया है. पुलिस अधिकारियों के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के बाद भाकपा माओवादी के नक्सली अब भागे फिर रहे हैं. एरिया कमांडर काजेश भागकर अपने गांव आया हुआ था. लेकिन काजेश गंझू के आने की सूचना पुलिस को मिली और छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
कार्रवाई में कौन-कौन रहे शामिलः इस छापामारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता के अलावा सब इंस्पेक्टर जमील अंसारी, नारायण यादव, दिव्य प्रकाश, कुंदन कुमार समेत अन्य अधिकारी तथा पुलिस के जवान शामिल रहे.