लातेहारः जिले के पहाड़पूरी में रिटायर्ड महिला शिक्षिका आश्रिता कुजुर की हत्या अज्ञात लोगों ने कर दी. महिला का शव गुरुवार की सुबह पहाड़पुरी स्थित एक खेत में बरामद हुआ. मृतका के सिर पर गहरे जख्म के निशान है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी हत्या किसी धारदार हथियार से मारकर की गई है. हत्या के पीछे भूमि विवाद का भी मामला आ रहा है.
दरअसल, शिक्षिका आश्रिता कुजुर अपनी बेटी मंजू कुजूर के साथ पहाड़पुरी में ही रहती थी. बुधवार की रात वह घर में खाना खाने के बाद सो गई. सुबह कुछ लोग जब मॉर्निंग वॉक में निकले तो आश्रिता कुजूर का शव खेत में पड़ा देखा. इसके बाद घटना की सूचना तत्काल उसके परिजनों को दी गई. मृतिका की पोती एलिस कुजूर ने बताया कि रात में वह दादी से मिली थी. उसके बाद वह दादी के घर से थोड़ी दूर पर स्थित अपने घर चली गई. उसने बताया कि जमीन जायदाद को लेकर हमेशा गोतिया लोगों से विवाद होता रहता था.
ये भी पढ़ें-सेल्फ क्वॉरेंटाइन के बाद CM हेमंत सोरेन का पहला संदेश, कहा- कुछ दिनों तक नहीं होगी आपसे मुलाकात
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ता साजन कुमार को दी, जिसके बाद साजन ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ भी की. समाजसेवी साजन कुमार ने बताया कि मृतका एक रिटायर्ड शिक्षिका थी. उसके सिर पर गहरा जख्म है, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या की गई है. वहीं, सब इंस्पेक्टर सरज कुमार ने कहा कि हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन आरंभ कर दी है. जल्द ही घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा.