लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-गढ़वाः दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म, एक ने की खुदकुशी, एक आरोपी गिरफ्तार
दुष्कर्म की घटना
लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र की एक दलित नाबालिग लड़की अपने एक अन्य सहेली के साथ 27 नंबर पुल के पास घूमने गई थी. इसी दौरान वहां पहले से उपस्थित एक युवक जबरदस्ती उसे जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले को लेकर गांव में पंचायत भी बैठाई गई. इसमें दोनों पक्षों के परिजनों को बुलाया गया.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि युवक के पक्ष वाले मामले को दबाने में लगे हुए थे, लेकिन इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल गांव पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ग्रामीणों से भी पूछताछ की. इस संबंध में लातेहार डीएसपी कैलाश करमाली ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.