लातेहार: जिले में प्रधान जिला जज विष्णु कांत सहाय ने लातेहार के कई गरीबों के बीच राहत सामग्री वितरित की. उन्होंने जरूरतमंदों को आश्वस्त किया कि न्यायालय उनके साथ है. गरीबों की इस भीषण काल में पूरी मदद की जाएगी. पीडीजे के नेतृत्व में गरीबों के बीच चावल दाल, तेल, मसाला, आटा, समेत अन्य जरूरत के सामान वितरित किए गए. इस दौरान पीडीजे ने कहा कि वर्तमान समय में समाज जिस दौर से गुजर रहा है उसे देखते हुए प्रत्येक समर्थ व्यक्ति का यह दायित्व बनता है कि समाज के गरीब और जरूरतमंदों को यथासंभव मदद पहुंचाएं.
उन्होंने कहा कि झालसा के निर्देश पर लातेहार विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. प्रधान जिला जज के नेतृत्व में गरीबों तक राहत सामग्री पहुंचाए जाने के कार्य की आम लोगों ने खुले दिल से प्रशंसा की है. लोगों ने कहा कि आज भी आम लोग जब तकलीफ में होते हैं तो सबसे अधिक विश्वास न्यायपालिका पर ही होता है.