लातेहार: मानिका थाना क्षेत्र के सेमरहट में कथित नरबलि की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी सुनील उरांव ने शव को अपने घर के पीछे ही गाड़ दिया था. पुलिस ने घन्टों मशक्कत के बाद शव के धड़ को बरामद किया.
पुलिस ने छानबीन में अबतक एक ही शव के सिर बरामद की है, दूसरे शव के सिर के लिए पुलिस छानबीन कर रही है. सिर खोजने के लिए जेसीबी का भी इस्तेमाल किया गया लेकिन अबतक नहीं मिल पाया है. पुलिस ने आरोपी सुनील उरांव को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें:- लातेहार नरबलि मामलाः DIG ने किया घटनास्थल का दौरा, कहा-स्पीडी ट्रायल के तहत होगी कार्रवाई
गिरफ्तार सुनील उरांव पुलिस अधिकारियों के सामने लगातार अपना बयान बदल रहा है. वह लड़की के सिर के बारे में कुछ नहीं बता रहा है. सुनील उरांव कुछ महीनों से ही गांव में रह रहा था. करीब एक सप्ताह पहले उसकी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसकी पत्नी मायके चली गई थी.