लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के पांडेयपुरा गांव निवासी युवा व्यवसायी जयप्रकाश प्रसाद गुरुवार को रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे. हालांकि पुलिस ने उसे सुरक्षित बरामद कर लिया है. पुलिस व्यवसायी से पूछताछ कर रही है लेकिन मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. दरअसल पांडेयपुरा गांव निवासी युवा व्यवसायी जयप्रकाश प्रसाद गुरुवार को चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रहमनी बाजार स्थित अपने सीमेंट दुकान जाने के लिए घर से निकले थे. इसी बीच व्यवसायी के ससुराल में किसी ने फोन कर जयप्रकाश के अपहरण होने की सूचना दी और फिरौती के रूप में 5 लाख रुपये की मांग की. व्यवसायी के ससुराल वालों को जब कुछ समझ में नहीं आया तो जयप्रकाश के घर वालों को फोन कर घटना की जानकारी दी.
ये भी पढ़े: सनकः माशूका की मां का कत्ल, प्रेमी फरार
रात में दी गई पुलिस को सूचना
मामले की जानकारी मिलने के बाद व्यवसायी के परिजन परेशान हो गए और अपने स्तर से मामले की छानबीन करने लगे. परंतु जब उन्हें कुछ समझ में नहीं आया तो रात में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई.
मोबाइल लोकेशन से चला युवक का पता
पुलिस ने व्यवसायी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर छानबीन की तो पता चला कि जयप्रकाश के मोबाइल का लोकेशन चंदवा थाना क्षेत्र के ब्रहमनी गांव के आसपास मिल रहा है. पुलिस ने तत्काल टीम बनाकर छापेमारी की और युवा व्यवसायी को बरामद कर लिया.
प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है मामला
हालांकि घटना के संबंध में अभी पुलिस के अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग के मामले में यह घटना हुई है. युवक के लापता होने और फिर कुछ ही घंटों के बाद बरामद होने की घटना लातेहार में चर्चा का विषय बना हुआ है.