ETV Bharat / state

Latehar News: लातेहार पुलिस ने दो किलो अफीम के साथ तस्करों को किया गिरफ्तार, आरोपियों ने पूछताछ में दी अहम जानकारी - फीम तस्करी का धंधा

लातेहार पुलिस ने अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस की पूछताछ में इन्होंने कई खुलासे किए हैं. पुलिस प्राप्त जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की योजना बना रही है.

Etv Bharat
पुलिस के साथ आरोपी
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 6:28 PM IST

लातेहार: अफीम तस्करी के खिलाफ लातेहार पुलिस के द्वारा भले ही योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई कर रही है, लेकिन जिले में अफीम तस्करी का धंधा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. पुलिस ने रविवार को अफीम तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 2 किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में पलामू के पाकी निवासी केदार सिंह और लातेहार के हेरहंज निवासी बजरंग प्रसाद शामिल हैं.

लातेहार एसपी अंजनी अंजनी को गुप्त सूचना मिली थी कि हेरहंज थाना क्षेत्र से होते हुए दो अफीम तस्कर पलामू जिले के पाकी की ओर अफीम ले कर जा रहे हैं. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अजीत कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप दास के नेतृत्व में टीम गठित कर वाहन चेकिंग अभियान चलाई गई. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लोग वहां से गुजरते हुए पकड़े गए. छानबीन के दौरान उनके पास से लगभग 2 किलो अफीम बरामद हुआ. पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के दौरान अफीम तस्करों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की योजना तैयार कर रही है. एसडीपीओ अजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कार्य सफलता हासिल की है.

लगातार हो रही है तस्करों पर कार्रवाई: जिले के हेरहंज, बारियातू, चंदवा, बालूमाथ प्रखंडों में अफीम तस्करी का धंधा खूब फल-फूल रहा है. हालांकि पुलिस के द्वारा की जा रही कार्रवाई के कारण अफीम तस्करों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. लातेहार पुलिस ने अब तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अफीम तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 100 एकड़ से अधिक भूमि में लगे अफीम के फसल को नष्ट किया है. इसके अलावे अफीम तस्करी के धंधे में लगे अफीम तस्करों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की है.

लातेहार: अफीम तस्करी के खिलाफ लातेहार पुलिस के द्वारा भले ही योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई कर रही है, लेकिन जिले में अफीम तस्करी का धंधा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. पुलिस ने रविवार को अफीम तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 2 किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में पलामू के पाकी निवासी केदार सिंह और लातेहार के हेरहंज निवासी बजरंग प्रसाद शामिल हैं.

लातेहार एसपी अंजनी अंजनी को गुप्त सूचना मिली थी कि हेरहंज थाना क्षेत्र से होते हुए दो अफीम तस्कर पलामू जिले के पाकी की ओर अफीम ले कर जा रहे हैं. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अजीत कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप दास के नेतृत्व में टीम गठित कर वाहन चेकिंग अभियान चलाई गई. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लोग वहां से गुजरते हुए पकड़े गए. छानबीन के दौरान उनके पास से लगभग 2 किलो अफीम बरामद हुआ. पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के दौरान अफीम तस्करों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की योजना तैयार कर रही है. एसडीपीओ अजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कार्य सफलता हासिल की है.

लगातार हो रही है तस्करों पर कार्रवाई: जिले के हेरहंज, बारियातू, चंदवा, बालूमाथ प्रखंडों में अफीम तस्करी का धंधा खूब फल-फूल रहा है. हालांकि पुलिस के द्वारा की जा रही कार्रवाई के कारण अफीम तस्करों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. लातेहार पुलिस ने अब तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अफीम तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 100 एकड़ से अधिक भूमि में लगे अफीम के फसल को नष्ट किया है. इसके अलावे अफीम तस्करी के धंधे में लगे अफीम तस्करों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.