लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र में युवक ने अपनी प्रेमिका को गर्भपात की दवा के बदले जहर खिला दी. जहर खाने से गर्भवती प्रेमिका की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार मनिका थाना क्षेत्र के नामुदाग गांव की एक युवती का प्रेम प्रसंग इसी गांव के वीरेंद्र भुईयां नामक युवक से पिछले कई दिनों से चल रहा था. इसी बीच युवती गर्भवती हो गई.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः घूस लेते पकड़े गए अधिकारी के मामले ने तूल पकड़ा, बेटे ने लगाया पिता को फंसाने का आरोप
जब वीरेंद्र भुईयां को पता चला कि उसकी प्रेमिका गर्भवती हो गई है तो उसने प्रेमिका को गर्भपात के लिए मनाने लगा. ऐसे में प्रेमिका उसपे विवाह का दबाव बनाने लगी. तब विरेंद्र भुईयां ने प्रेमिका को आश्वस्त किया कि गर्भपात होने के बाद वो दोनों विवाह कर लेंगे. प्रेमिका के मानने के बाद युवक उसे गर्भपात की दवा के बदले जहर लाकर दे दिया.
ये भी पढ़ें- लोहरदगाः जीजा हुआ कोरोना पॉजिटिव तो साली ने खुद को कराया आइसोलेट, जांच रिपोर्ट का इंतजार
रात में दवा खाने के बाद युवती की हालत बिगड़ने लगी. हालत खराब होता देख युवती के परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल लाया. जिससे पता चला कि युवती ने जहर खा ली है. पूछताछ में युवती ने अपनी मां को बताया कि वीरेंद्र ने उसे गर्भपात की दवा खाने को दी थी. उसी दवा खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी है.
ये भी पढ़ें- SPECIAL: कैसे लड़ेंगे कोरोना से जंग, झारखंड में 93 हजार लोगों पर है एक वेंटिलेटर
इधर युवती की स्थिति बिगड़ने के बाद उसे रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस संबंध में मनिका थाना प्रभारी प्रभाकर मुंडा ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.