लातेहारः राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख बुधवार को लातेहार पहुंचे और समाहरणालय में आयोजित जीवन के साथ जीविका जरूरी कार्यक्रम का सांकेतिक रूप से उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री ने झारखंड सरकार के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सरकार लोगों के जीवन को सुरक्षित रखने के साथ उनके लिए आजीविका के साधन भी उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है.
उन्होंने कोरोना के टीकाकरण के प्रति भी लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि जिस पंचायत में शत प्रतिशत टीकाकरण होगा वहां सरकार द्वारा विशेष तौर पर सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.
किसानों को मिल रहा है समय से पूर्व बीज
मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सरकार लोगों को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में पहली बार ऐसा हुआ कि किसानों को खेती करने से पहले ही सरकारी स्तरी पर बीज उपलब्ध करा दिया गया.
इससे किसानों को खेती करने में काफी आसानी होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी विकट परिस्थिति में गरीबों राहत देने के लिए सरकार ने 15 लाख राशन कार्ड बनाने का कार्य किया एवं उनके जीविका का साधन बना. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मात्र सांकेतिक है सरकार लोगों के घर तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएगी.
विवेकाधीन राशि से लोगों को दिया लाभमंत्री ने अपने विवेकाधीन मद से नेतरहाट विद्यालय एवं वर्दी मेरा जुनून को एक-एक लाख का चेक प्रदान किया. दिव्यांग इकरामुल को 20 हजार का सहयोग राशि प्रदान की गई. वहीं सरकारी योजनाओं से दो लाभुकों को मत्स्य बीज एवं पांच को हरा राशन कार्ड भी उपलब्ध कराया. वहीं किसानों को जागरूक करने को लेकर कृषि रथ भी रवाना किया.
टीकाकरण के प्रति किया जागरूक
उन्होंने जिले के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से जिले को शतप्रतिशत टीकाकरण करवाने को लेकर कार्ययोजना के तहत कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जो भी पंचायत में शतप्रतिशत टीकाकरण होगा. वहां कृषि विभाग समेत अन्य विभाग से संचालित योजनाओं कोलाभ प्राथमिकता के साथ दिया जाएगा.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
विधायक बैद्यनाथ राम, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ,डीसी अबु इमरान ,डीडीसी सुरेन्द्र कुमार वर्मा,अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप,एसडीओ शेखर कुमार,कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, झामुमो जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव मौजूद थे.