लातेहार: जिले में शनिवार को आरपीएफ का एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद जवान को कोविड सेंटर लातेहार भिजवाया गया है. बता दें कि बरवाडीह के छिपादोहर स्वास्थ्य केंद्र की नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई कई थी, जिसके बाद से बरवाडीह रेलवे कॉलोनी स्थित क्वाटर में नर्स के पूरे परिवार को क्वॉरेंनटाइन कर दिया गया था. साथ ही आस पास के कई मोहल्ले को कन्टेंटमेंट जोन बनाकर पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
आरपीएफ का जवान कोरोना पॉजिटिव
शनिवार को रेलवे अस्प्ताल के स्वास्थ जांच को आए आरपीएफ के जवान को मंडल चिकित्सा अधिकारी की तरफ से कोरोना टेस्ट के लिए स्वास्थ केंद्र रेफर किया गया. जहां कोरोना टेस्ट में आरपीएफ का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद प्रखंड प्रशासन और रेलवे अधिकारी हरकत में आए और कोरोना पॉजिटिव जवान को कोविड सेंटर लातेहार भिजवाया गया.
इसे भी पढ़ें-JNAC कार्यालय में बाहरी लोगों का प्रवेश बंद, शिकायत के लिए बाहर रखे गए बाॅक्स
धनबाद से लौटा था आरपीएफ का जवान
वहीं, आरपीएफ के अधिकारियों के अनुसार आरपीएफ जवान शनिवार की सुबह ही डयूटी करके धनबाद से लौटा था. जहां एक क्रम में कहा रुका और किसके संपर्क में आया है इन सब का पता लगाया जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव जवान बरवाडीह आरपीएफ पोस्ट में हैड कॉस्टेबल के पद पर कार्यरत है और ट्रैन स्कॉट ड्यूटी के लिए धनबाद गए हुए थे, जो शनिवार को ही बरवाडीह हैड क्वाटर पहुंचे थे. इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था.