ETV Bharat / state

लातेहार में युवक की हत्या, परिजनों ने लगाया जेजेएमपी उग्रवादियों पर आरोप - Young man deadbody found on Kumundi path

लातेहार जिले में उग्रवादियों की गतिविधियां अचानक बढ़ गई हैं. सोमवार को मनिका थाना क्षेत्र के कुमंडी पथ पर उमेश प्रसाद नामक युवक का शव मिला. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उग्रवादियों ने उसकी हत्या की है.

one person killed in Latehar
लातेहार में युवक की हत्या
author img

By

Published : May 18, 2020, 11:22 PM IST

लातेहार: जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुकरी गांव निवासी उमेश प्रसाद सोमवार को ललगढ़ी गांव गया हुआ था. इसी दौरान सफेद रंग की गाड़ी से कुछ लोग आए और उसे उठाकर अपने साथ ले गए. उसके बाद उसकी हत्या कर मनिका थाना क्षेत्र के कुमंडी पथ पर फेंक दिया. जब लोगों ने सड़क पर शव को देखा तो इसकी सूचना मनिका पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार ले आई.

जहां उमेश के परिजनों ने उसकी पहचान की. सुकरी गांव निवासी उमेश प्रसाद उग्रवादियों की हिट लिस्ट में शामिल था. उमेश के परिजनों ने बताया कि कई बार उस पर उग्रवादियों ने हमला करने का प्रयास किया था. इसी डर से वह गांव छोड़कर लातेहार रहने लगा. उग्रवादियों के द्वारा युवक की हत्या की जानकारी मिलने के बाद एसपी प्रशांत आनंद समेत जिले के कई वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली. हालांकि पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कही है.

लातेहार: जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुकरी गांव निवासी उमेश प्रसाद सोमवार को ललगढ़ी गांव गया हुआ था. इसी दौरान सफेद रंग की गाड़ी से कुछ लोग आए और उसे उठाकर अपने साथ ले गए. उसके बाद उसकी हत्या कर मनिका थाना क्षेत्र के कुमंडी पथ पर फेंक दिया. जब लोगों ने सड़क पर शव को देखा तो इसकी सूचना मनिका पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार ले आई.

जहां उमेश के परिजनों ने उसकी पहचान की. सुकरी गांव निवासी उमेश प्रसाद उग्रवादियों की हिट लिस्ट में शामिल था. उमेश के परिजनों ने बताया कि कई बार उस पर उग्रवादियों ने हमला करने का प्रयास किया था. इसी डर से वह गांव छोड़कर लातेहार रहने लगा. उग्रवादियों के द्वारा युवक की हत्या की जानकारी मिलने के बाद एसपी प्रशांत आनंद समेत जिले के कई वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली. हालांकि पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.