लातेहारः सड़क किसी भी इलाके के विकास की परछाई होती है. इस मायने में लातेहार जिला इन दिनों विकास के क्षेत्र में काफी पीछे चला गया है. जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाली एनएच सड़क की जर्जर स्थिति विकास को मुंह चिढ़ा रही है. इधर जर्जर सड़क से आम आवाम को हो रही परेशानी को देखते हुए स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम ने पहल करते हुए अपने प्रयास से सड़क मरम्मत का कार्य आरंभ करवाया है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कहा-अवैध खनन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की भूमिका की जांच कराएं
एनएच के अधिकारियों से की बात
विधायक बैजनाथ राम ने कहा कि सड़क दुरुस्त करवाने को लेकर एनएच के वरीय अधिकारियों से वार्ता की है. उन्होंने कहा कि काम चलाने के लिए वह सड़क में उभरे गड्ढों को तत्काल भरवा रहे हैं. अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि जल्द ही सड़क की मरम्मत की जाएगी.
लोगों ने की सराहना
विनायक बैजनाथ राम के द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य करवाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने उनके कार्य की सराहना की है. लातेहार नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, समाजसेवी दयानंद पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार समेत अन्य लोगों ने कहा कि विधायक के प्रयास से लोगों को सड़क पर उतरे गड्ढों से निजात मिलेगा.