लातेहारः पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के कमांडर बिगन भुइयां को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से जिस हथियार को बरामद किया गया है, वह पुलिस से लूटा गया था. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि उग्रवादी बीगन भुइयां बालूमाथ थाना क्षेत्र के रजवार स्थित अपने पैतृक आवास में आया हुआ है.
इसी सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर छापामारी की और कमांडर बीगन भुइयां को गिरफ्तार कर लिया. छापामारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक एसएलआर राइफल भी बरामद की है.
यह राइफल पुलिस की रेगुलर राइफल है. एसपी प्रशांत आनंद ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी कुछ दिन पहले लातेहार जिले में हुई पुलिस और टीपीसी के बीच मुठभेड़ में शामिल था.
यह भी पढ़ेंः YEAR ENDER 2020: जानिए झारखंड के राजनीतिक पटल पर किन घटनाओं ने मचाई हलचल
पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी. एसपी ने अभी बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण सूचनाएं भी बरामद हुईं हैं.
इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उग्रवादी के पास से हथियार कहां से आया.छापामारी दल में बालूमाथ डीएसपी अजीत कुमार के अलावा लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, बालूमाथ थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे.