लातेहार: सोमवार को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों के साथ-साथ सभी मतदान केंद्रों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय की ओर से स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ प्रखंड कर्मी बीएलओ और निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारी कर्मियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई.
इसे भी पढ़ें- देवघरः उद्योगपति गौतम अडानी ने किया बाबा वैद्यनाथ का अभिषेक, पत्नी संग की पूजा-अर्चना
मतदाताओं को दिलाई गई शपथ
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम को लेकर प्रखंड मुख्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर प्रखंड के उत्कृष्ट बूथ लेवल ऑफिसर(बीएलओ) के रूप में बीएलओ सह शिक्षक विद्यासागर पांडे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम को लेकर प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं को शपथ दिलाई गई. इसके साथ ही मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने और हटाने की प्रकिया की गई.