लातेहारः जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के गोनिया गांव के पास एनएच 99 पर सोमवार की रात बाराती वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में वाहन पर सवार लगभग 10 बाराती घायल हो गए हैं. इनमें से 8 बारातियों की स्थिति अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है. सभी बाराती लातेहार के नगर मंदिर से वापस चौपारण लौट रहे थे.
इसे भी पढ़ें- Jamshedpur News: यात्री शेड में घुस गया अनियंत्रित टैंकर, दो लोगों की मौत
चौपारण से बारात सोमवार को नगर मंदिर आई थी. विवाह संपन्न होने के बाद रविवार की रात सभी लोग वापस वाहन पर सवार होकर चौपारण लौट रहे थे. इसी दौरान गोनिया गांव के पास बराती बाहर असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में वाहन पर सवार लगभग 15 बाराती घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस और स्वास्थ विभाग को दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने सभी बारातियों की प्राथमिक इलाज की. वहीं 8 बारातियों की स्थिति अत्यंत चिंताजनक रहने के कारण उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
इन बारातियों को लगी है गंभीर चोटः सड़क हादसे में घायल लोगों में मोहन कुमार, गोविंद कुमार, राजेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, मनीष कुमार, बिगन सिंह, सत्यम भुइयां, इंदिरा देवी, हरीश कुमार, सुशीला कुमारी और अभिषेक कुमार शामिल हैं. इनमें से 8 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. घायल बारातियों में कई बच्चे भी शामिल हैं. फिलहाल बालूमाथ अस्पताल में भर्ती बारातियों का इलाज किया जा रहा है.
तेज रफ्तार बना दुर्घटना का कारणः जिस समय दुर्घटना हुई उस समय वाहन की रफ्तार काफी तेज थी. वाहन में बारातियों की संख्या भी अधिक थी. इसी कारण दुर्घटना में घायलों की संख्या काफी अधिक हो गई है. इधर घटना के बाद पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर ली है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
खुशी का माहौल चित्कार में तब्दीलः बताया जाता है कि वहां से लौट रहे हैं बाराती काफी उत्साहित थे और उत्साह के साथ खुशी का माहौल में घर वापस लौट रहे थे परंतु घटना के बाद चारों ओर चीत्कार का माहौल बन गया था.