ETV Bharat / state

बाघिन की मौत पर विधायक ने उठाये सवाल, कहा- CM से लापरवाह अधिकारियों की करेंगे शिकायत - दोषियों पर कार्रवाई की मांग

लातेहार जिला बेतला नेशनल पार्क में बीती रात एक बाघिन की मौत हो गई है. इसको लेकर वन विभाग के वरीय अधिकारी जांच में जुट गए हैं. इधर मामले को लेकर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए वन विभाग के अधिकारियों पर लापवाही का आरोप लगाया है. साथ ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की बात कही है.

manika mla raised questions on tiger death in betla national park
बाघिन की मौत
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 7:41 PM IST

लातेहार: पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत बेतला नेशनल पार्क में शनिवार देर रात एक बाघिन की मौत हो गई है. मामले को लेकर वन विभाग के उच्चस्तरीय जांच टीम बेतला नेशनल पार्क पहुंच चुकी है, लेकिन इसको लेकर क्षेत्र के विधायक ने वन विभाग पर कई सवाल खड़े कर दिए और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही है.

देखें पूरी खबर

बेतला नेशनल पार्क में शनिवार रात बाघिन की मौत के मामले में अभी वन विभाग के अधिकारी जांच में लगे ही हैं कि दूसरी ओर राज्य में सत्ताधारी पार्टी के मनिका विधानसभा से कांग्रेस विधायक रामचंद्र सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए वन विभाग पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मामले को लेकर रामचंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि बेतला में बाघिन की मौत की घटना वन विभाग के रेंज अफसर की लापरवाही की देन है, क्योंकि बेतला नेशनल पार्क अंतर्गत रेंज अफसर के कार्यालय से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर ऐसी घटना होना, विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है.

यह भी पढ़ें- लातेहार: बेतला नेशनल पार्क में बाघिन की मौत, शोक में पूरा शहर

इधर, बाघिन की मौत की जांच चल रही है. वन विभाग के वरीय अधिकारी रांची से बेतला नेशनल पार्क पहुंचे हैं. वहीं, घटना को लेकर वन कर्मियों का मानना है कि जंगली जानवर से बाघिन का सामना हो गया होगा, जिसमें बाघिन की मृत्यु हो गई. सूचना के मुताबिक वरीय अधिकारियों की निगरानी में बाघिन के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा है कि मामले के संदर्भ में कार्रवाई को लेकर वे मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे और दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे.

लातेहार: पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत बेतला नेशनल पार्क में शनिवार देर रात एक बाघिन की मौत हो गई है. मामले को लेकर वन विभाग के उच्चस्तरीय जांच टीम बेतला नेशनल पार्क पहुंच चुकी है, लेकिन इसको लेकर क्षेत्र के विधायक ने वन विभाग पर कई सवाल खड़े कर दिए और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही है.

देखें पूरी खबर

बेतला नेशनल पार्क में शनिवार रात बाघिन की मौत के मामले में अभी वन विभाग के अधिकारी जांच में लगे ही हैं कि दूसरी ओर राज्य में सत्ताधारी पार्टी के मनिका विधानसभा से कांग्रेस विधायक रामचंद्र सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए वन विभाग पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मामले को लेकर रामचंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि बेतला में बाघिन की मौत की घटना वन विभाग के रेंज अफसर की लापरवाही की देन है, क्योंकि बेतला नेशनल पार्क अंतर्गत रेंज अफसर के कार्यालय से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर ऐसी घटना होना, विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है.

यह भी पढ़ें- लातेहार: बेतला नेशनल पार्क में बाघिन की मौत, शोक में पूरा शहर

इधर, बाघिन की मौत की जांच चल रही है. वन विभाग के वरीय अधिकारी रांची से बेतला नेशनल पार्क पहुंचे हैं. वहीं, घटना को लेकर वन कर्मियों का मानना है कि जंगली जानवर से बाघिन का सामना हो गया होगा, जिसमें बाघिन की मृत्यु हो गई. सूचना के मुताबिक वरीय अधिकारियों की निगरानी में बाघिन के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा है कि मामले के संदर्भ में कार्रवाई को लेकर वे मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे और दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.