लातेहारः पुलिस ने हेरहंज थाना क्षेत्र निवासी युवक को नाबालिग के साथ यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. युवक पर नाबालिग को शादी का झासा देकर यौन शोषण करने का आरोप था.
और पढ़ें- लालू की जमानत याचिका पर 9 अक्टूबर को होगी सुनवाई
दरअसल, हेरहंज थाना क्षेत्र निवासी युवक एक 17 वर्षीय नाबालिग को शादी का झांसा देकर विगत कई महीने से यौन शोषण कर रहा था. आरोपी पहली बार छल से उसके साथ शारीरिक संबध बनाया. उसके बाद उसे शादी करने का झासा देकर लगातार शोषण करने लगा. जब पीड़िता गर्भवती हो गयी तो युवक पर विवाह करने का दबाव डालने लगी. परंतु आरोपी ने विवाह से साफ इंकार कर दिया. इसके बाद लड़की ने इसकी शिकायत अपनी मां से की. उसके बाद मां के साथ लड़की थाना पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी राजेश पर पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेजा है.