लातेहारः जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत दुन्दु कर्माही गांव में शनिवार को वज्रपात की घटना हुई है. ठनका गिरने से ग्रामीण की मौत हो गयी है. किसान रंजीत यादव की मौत हो हुई है जबकि इस घटना में दूसरा किसान पंकज यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज लातेहार सदर अस्पताल में किया जा रहा है. इस घटना में कई अन्य लोगों को भी वज्रपात का झटका लगा, पर अन्य लोग सुरक्षित हैं.
इसे भी पढ़ें- Lightning in Koderma: आकाशीय बिजली का कहर, वज्रपात से एक बच्चे समेत दो की मौत
लातेहार में वज्रपात की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दुंदु कर्माही गांव में किसान मकई की खेती के लिए खेत की जुताई कर रहे थे. इसी दौरान हल्की बारिश होने लगी और अचानक कड़कड़ाती आवाज के साथ वज्रपात हुआ. ठनका गिरने से पंकज यादव और रंजीत यादव अचेत होकर खेत में गिर पड़े. जबकि घटनास्थल पर मौजूद मनोज यादव, संदीप यादव समेत छह अन्य लोग भी वज्रपात के झटके के कारण बेहोश होकर गिर गए. हालांकि इन लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई. इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल पंकज यादव और रंजीत यादव को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने रंजीत यादव को मृत घोषित कर दिया जबकि पंकज यादव को बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया.
खेत में काम कर रहे थे 10 लोगः ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग मकई की खेती करने के लिए खेत में हल चलाने गए थे. जिस समय ठनका गिरा उस समय घटनास्थल पर 10 लोग उपस्थित थे. पंकज यादव और रंजीत यादव खेत में स्थित पलाश के पेड़ के पास हल चला रहे थे तथा अन्य लोग थोड़ी दूर पर खड़े थे. इसी दौरान अचानक वज्रपात हो गई और पंकज और रंजीत खेत में अचेत होकर वहीं गिर पड़े. पेड़ से थोड़ी दूर पर खड़े अन्य लोग भी वज्रपात के झटके से खेत में गिर गए.
इस घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि आपदा प्रबंधन के तहत मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा देने का प्रावधान है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और अन्य कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिजनों को मुआवजे की राशि उपलब्ध कराई जाती है.
जरूरत बारिश की पर हो रहा वज्रपातः जुलाई का महीना आधा से अधिक बीत गया है. बारिश नहीं होने के कारण किसानों के खेत सूखे पड़े हैं. ऐसे में किसानों को जब बारिश की जरूरत है तो इलाके में वज्रपात की घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में थोड़ी सी बारिश में खेत जोतने के दौरान लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ रहे हैं.