ETV Bharat / state

लातेहार में 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, 23 से ज्यादा मामलों का है आरोपी - etv news

Maoist sub zonal commander Pradeep singh. लातेहार पुलिस ने पांच लाख के इनामी माओवादी सब जोनल कमांडर को गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने ये कार्रवाई की. गिरफ्तार माओवादी पर 23 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

Maoist sub zonal commander Pradeep singh
Maoist sub zonal commander Pradeep singh
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 6, 2023, 7:17 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 7:39 PM IST

माओवादी की गिरफ्तारी पर एसपी अंजनी अंजन का बयान

लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर प्रदीप सिंह चेरो को गिरफ्तार कर लिया. प्रदीप सिंह मुख्य रूप से लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के बरियातू जागीर गांव का रहने वाला है. दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात माओवादी कमांडर प्रदीप सिंह को सदर थाना क्षेत्र के बरियातू जागीर गांव के आसपास देखा गया है. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया.

पुलिस टीम ने तीन अलग-अलग टीमें बनाकर प्रदीप की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति जंगल की ओर भाग रहा है. पुलिस ने दौड़ाकर उसे हिरासत में ले लिया. जांच के बाद पता चला कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति प्रदीप सिंह है, जो माओवादियों का सब-जोनल कमांडर है.

5 लाख का इनामी है प्रदीप सिंह: एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली प्रदीप सिंह 5 लाख रुपये का इनामी नक्सली है. उन्होंने बताया कि प्रदीप सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार प्रयास किये जा रहे थे. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और प्रदीप को गिरफ्तार करने में सफल रही. एसपी ने बताया कि प्रदीप सिंह पिछले 10-12 वर्षों से काफी सक्रिय था. हाल ही में दवना गांव में एक व्यक्ति के साथ हुई मारपीट की घटना में भी वह शामिल था. उन्होंने बताया कि इस पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 23 मामले दर्ज हैं. वह माओवादियों द्वारा अंजाम दी गयी लगभग सभी बड़ी घटनाओं में शामिल था. उसकी गिरफ्तारी से नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है.

इन पुलिसवालों की रही अहम भूमिका: माओवादी कमांडर प्रदीप सिंह की गिरफ्तारी में डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, सब इंस्पेक्टर गौरव सिंह, राज रोशन सिन्हा, मोहम्मद शाहरुख, रोहित कुमार महतो, दिवाकर धोबी, देवानंद कुमार, कुबेर प्रसाद देव, नागेश्वर महतो, निर्मल बेक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की अहम भूमिका रही.

यह भी पढ़ें: लातेहार में भाकपा माओवादी संगठन के एरिया कमांडर ने किया सरेंडर, डीसी-एसपी ने माला पहनाकर किया स्वागत

यह भी पढ़ें: दो साल पहले आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी को पुलिस ने फिर किया गिरफ्तार, जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह

यह भी पढ़ें: बूढ़ा पहाड़ के आतंक का चतरा में सरेंडर, नवीन यादव पर घोषित था 15 लाख का इनाम

माओवादी की गिरफ्तारी पर एसपी अंजनी अंजन का बयान

लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर प्रदीप सिंह चेरो को गिरफ्तार कर लिया. प्रदीप सिंह मुख्य रूप से लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के बरियातू जागीर गांव का रहने वाला है. दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात माओवादी कमांडर प्रदीप सिंह को सदर थाना क्षेत्र के बरियातू जागीर गांव के आसपास देखा गया है. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया.

पुलिस टीम ने तीन अलग-अलग टीमें बनाकर प्रदीप की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति जंगल की ओर भाग रहा है. पुलिस ने दौड़ाकर उसे हिरासत में ले लिया. जांच के बाद पता चला कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति प्रदीप सिंह है, जो माओवादियों का सब-जोनल कमांडर है.

5 लाख का इनामी है प्रदीप सिंह: एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली प्रदीप सिंह 5 लाख रुपये का इनामी नक्सली है. उन्होंने बताया कि प्रदीप सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार प्रयास किये जा रहे थे. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और प्रदीप को गिरफ्तार करने में सफल रही. एसपी ने बताया कि प्रदीप सिंह पिछले 10-12 वर्षों से काफी सक्रिय था. हाल ही में दवना गांव में एक व्यक्ति के साथ हुई मारपीट की घटना में भी वह शामिल था. उन्होंने बताया कि इस पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 23 मामले दर्ज हैं. वह माओवादियों द्वारा अंजाम दी गयी लगभग सभी बड़ी घटनाओं में शामिल था. उसकी गिरफ्तारी से नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है.

इन पुलिसवालों की रही अहम भूमिका: माओवादी कमांडर प्रदीप सिंह की गिरफ्तारी में डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, सब इंस्पेक्टर गौरव सिंह, राज रोशन सिन्हा, मोहम्मद शाहरुख, रोहित कुमार महतो, दिवाकर धोबी, देवानंद कुमार, कुबेर प्रसाद देव, नागेश्वर महतो, निर्मल बेक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की अहम भूमिका रही.

यह भी पढ़ें: लातेहार में भाकपा माओवादी संगठन के एरिया कमांडर ने किया सरेंडर, डीसी-एसपी ने माला पहनाकर किया स्वागत

यह भी पढ़ें: दो साल पहले आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी को पुलिस ने फिर किया गिरफ्तार, जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह

यह भी पढ़ें: बूढ़ा पहाड़ के आतंक का चतरा में सरेंडर, नवीन यादव पर घोषित था 15 लाख का इनाम

Last Updated : Dec 6, 2023, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.