लातेहार: जिले से छत्तीसगढ़ मजदूरी करने गए 11 मजदूर सोमवार की रात 9 सौ किलोमीटर की यात्रा 6 दिनों में साइकिल से पूरी कर घर लौटे. इन मजदूरों को खाने-पीने की समस्या हो रही थी.
साइकिल से की 9सौ किलोमीटर की यात्रा
लातेहार के अधिकांश मजदूर काम की तलाश में राज्य से बाहर चले जाते हैं. बाहरी राज्यों में मजदूरी कर किसी प्रकार अपनी आजीविका चलाते हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण मजदूरों को काम मिलना बंद हो गया और भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न होने लगी तो वे अपनी जान जोखिम में डालकर सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा साइकिल से करने को विवश हो गए और 9 सौ किलोमीटर की कठिन यात्रा छह दिनों में पूरी कर लातेहार के आरागुंडी पंचायत अपने घर पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें-धनबाद: दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की छुट्टी, DC ने की विदाई
खाने के पैसे से खरीदी साइकिल
मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उन्हें काम मिलना पूरी तरह से बंद हो गया था. ऐसे में बिना काम और बिना पैसे के परदेश में रहना मुश्किल हो गया था. वाहन नहीं चलने के कारण घर लौटना भी संभव नहीं था. थोड़े बहुत जो पैसे खाने-पीने के लिए बचे थे उसी से उनलोगों ने साइकिल खरीदी और उसी से अपने घर वापस लौटने की प्लानिंग की. 6 दिनों तक जंगल और सुनसान सड़कों पर चलने के बाद वे लोग सही सलामत लातेहार पहुंच गए. मजदूरों का कहना है कि अभी भी कई ऐसे मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं जो मजबूरी में घर नहीं आ पा रहे हैं. लातेहार जिले की सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले के लगभग 22 हजार से अधिक मजदूर दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हैं.