लातेहारः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लातेहार जिला प्रशासन ने सावधानी के लिए छतीसगढ़ को जोड़ने वाली सड़कों को सील कर दिया है. अब इस पथ पर आने-जाने से पहले प्रशासन से अनुमति लेना जरूरी होगा.
दरअसल लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र का ओरसापाठ गांव झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य का बॉर्डर है. यहां लोगों का आना- जाना हमेशा होता रहता है, जिससे कोरोना का प्रकोप बढ़ने की संभावना भी बढ़ रही है.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,518, अब तक 2,224 मरीज हुए स्वस्थ
इसी कारण सुरक्षा को लेकर इस बार्डर की सड़क को सील किया गया. इसके अलावा चंपा गांव के पास भी बार्डर सील गया है. डीसी जीशान कमर के आदेश के बाद महुआडांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी जुल्फिकार अंसारी व महुआडांड़ थाना के ठाकुर प्रसाद दल-बल के साथ जाकर छत्तीसगढ़ की सीमा को सील कराया गया.
परिचालन के लिए लेना होगा परमिशन
वहीं इस संबंध में एसडीओ सुधीर कुमार दास ने कहा कि डीसी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ से लगने वाले बॉर्डर को सील कर दिया गया है. ऐसा कदम कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को लेकर उठाया गया है. आज से किसी भी वाहन का बिना परमिशन आना जाना वर्जित कर दिया गया है. बॉर्डर को सील करने के दौरान पंचायत के मुखिया व अन्य लोग भी उपस्थित थे.