लातेहार: जिला उपायुक्त के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या बरवाडीह प्रखंड के और झारखंड आंदोलनकारी के रूप में चिन्हित लोगों को प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के द्वारा उनके घरों में जाकर सम्मानित करने का काम किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने देश की आजादी में अहम योगदान निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बनवारी सिंह के घर पहुंचकर उनकी पत्नी निभा देवी से मुलाकात की और उनका हालचाल जानते हुए उन्हें शॉल भेंट करके सम्मानित किया है. साथ ही साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उनके परिवार के सदस्यों से किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल संपर्क करने का अनुरोध भी किया है.
ये भी पढ़ें: हाईटेक तरीके से झारखंड के नए प्रतीक चिन्ह का अनावरण, 3D इफेक्ट के साथ अवतरित हुए सीएम
वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने झारखंड आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले झारखंड आंदोलनकारी स्वर्गीय हरिद्वार प्रसाद उर्फ भट्टू के घर उनकी पत्नी कल्पना देवी और सुमन प्रसाद के घर जाकर उनके पिता जगरनाथ प्रसाद से मुलाकात कर सम्मानित करते हुए हाल-चाल जाना. वही, इस दौरान झारखंड आंदोलनकारी हरिद्वार प्रसाद की पत्नी कल्पना देवी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय को बताया गया कि सरकार के द्वारा दिए जा रहे हैं, इतने कम पेंशन से परिवार का भरण पोषण करना काफी मुश्किल है इसलिए सरकार से अनुरोध है कि पेंशन की राशि बढ़ाई जाए. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का काम प्रखंड से लेकर जिला के अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा.