लातेहारः एक तरफ जहां नवरात्र और विजयादशमी को लेकर देशभर में नारी शक्ति की पूजा की जा रही है. दूसरी तरफ लातेहार में नारी शक्ति की स्वरूप एक महिला की उसी के पति ने शराब के नशे में पीट-पीटकर हत्या कर दी. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः पीटीआर इलाके में कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, आठ घंटे बाद भी नहीं शुरू हो सका रेस्क्यू ऑपरेशन
जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्गीडीह गांव के परहिया टोला में मालती देवी नामक आदिम जनजाति समुदाय की महिला की हत्या हो जाने की खबर पुलिस को शुक्रवार को मिली. सूचना मिलने के बाद डीएसपी दिलु लोहरा के नेतृत्व में पुलिस की टीम गांव पहुंची और मामले की छानबीन की. पूछताछ के दौरान ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि महिला का पति राजेश परहिया ने ही बीती रात शराब के नशे में अपनी पत्नी को जमकर पीटा था. मारपीट के कारण महिला को गंभीर रूप से चोट लग गई थी. जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीण, महिला के पति को अपने कब्जे में रखे हुए थे. पुलिस के आने के बाद आरोपी को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया.
आरोपी पति राजेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी दिलु लोहरा ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया स्पष्ट है कि शराब के नशे में पति ने अपनी पत्नी को पीट पीट कर मार डाला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा. पुलिस आरोपी से पूछताछ भी कर रही है.