ETV Bharat / state

Governor Visit to Latehar: राज्यपाल ने लोगों के साथ किया संवाद, कहा- गांव का आदमी हूं, ग्रामीणों की भावना समझता हूं - झारखंड न्यूज

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन गुरुवार को लातेहार पहुंचे. सदर प्रखंड के उदयपुरा गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में राज्यपाल ग्रामीणों से रूबरू हुए. यहां उन्होंने ग्रामीणों के बीच मुआवजा और परिसंपत्ति का वितरण भी किया.

Governor CP Radhakrishnan interacted with villagers in Latehar
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 3:10 PM IST

Updated : Jun 8, 2023, 6:25 PM IST

देखें वीडियो

लातेहारः राज्यपाल पलामू प्रमंडल के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने लातेहार सदर प्रखंड के उदयपुरा गांव में ग्रामीणों के साथ संवाद किया. राज्यपाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वह भी एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं. इसलिए ग्रामीणों की तकलीफ और उनकी भावनाओं को वह अच्छी तरह से समझते हैं.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में लोगों की समस्या सुन बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन- यहां पर सड़क की स्थिति अच्छी नहीं, पहले बनाएं

राज्यपाल ने कहा कि ग्रामीणों के लिए राजभवन का दरवाजा हमेशा खुला है. ग्रामीण अपनी किसी भी समस्या को लेकर बेझिझक राजभवन आकर उनसे मिल सकते हैं. लेकिन ग्रामीणों को राजभवन बुलाने के बदले राजभवन खुद ग्रामीणों के पास पहुंच कर उनकी हर समस्याओं को जानने और उसे समाधान करने का प्रयास कर रहा है. राज्यपाल ने कहा कि यह भारत की एकता का मिसाल है कि तमिलनाडु के एक गांव का रहने वाला व्यक्ति आज झारखंड के गांव में पहुंचकर लोगों से मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है. जब गांव के विकास होंगे तो प्रखंड का विकास होगा. प्रखंडों के विकास होंगे तो जिला का विकास होगा. इसी प्रकार राज्य और पूरे देश का विकास होगा. राज्यपाल ने कहा कि गांव में आकर ग्रामीणों से संवाद करने का उनका मुख्य मकसद यह है कि ग्रामीणों की समस्याओं को नजदीक से जान सके और यह समझ सके कि ग्रामीणों की खुशहाली के लिए और क्या किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि इन सब बातों को तभी नजदीक से समझा जा सकता है जब आप खुद गांव में जाएं. उन्होंने कहा कि हमारा देश आज हर क्षेत्र में विकास कर रहा है. हम विश्व के पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था हो गए हैं. परंतु हमारा संपूर्ण विकास तभी समझा जाएगा जब गांव के अंतिम पायदान पर रहने वाले व्यक्ति तक विकास की योजनाएं पहुंच सके और उनके घर में खुशहाली आए. उन्होंने ग्रामीणों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गांव के विकास के लिए सभी ग्रामीणों को एकमत होकर काम करना होगा और अपनी बात को प्रशासन के समक्ष मजबूती से रखना होगा.

ग्रामीणों के बीच मुआवजा और परिसंपत्ति का वितरणः इस कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने धनबाद बिजली हादसे में मारे गये लातेहार के संजय भुइयां और दिनेश भुइयां के परिजनों को मुआवजे की राशि चेक के माध्यम से प्रदान किया. वहीं समूह की महिलाओं को ऋण की राशि उपलब्ध कराई. जबकि लाभुकों के बीच गाय, ट्राईसाइकिल समेत कई सामान का भी वितरण उनके द्वारा किया गया. राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में भी खासा उत्साह देखा गया.

ग्रामीणों ने किया राज्यपाल का स्वागतः इससे पूर्व उदयपुरा गांव में पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने राज्यपाल का जोरदार स्वागत किया. आदिवासी परंपरा के अनुसार राज्यपाल का स्वागत किया गया. ग्रामीणों के स्वागत से राज्यपाल भी काफी प्रसन्न दिखे. इससे पूर्व लातेहार पहुंचने पर लातेहार सर्किट हाउस में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

कार्यक्रम में मुस्तैद दिखे अधिकारीः राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा को लेकर व्यापक व्यवस्था देखने को मिली. पलामू आईजी राजकुमार लकड़ा, लातेहार डीसी भोर सिंह यादव, एसपी अंजनी अंजन, डीएफओ रोशन कुमार, एसडीएम शेखर कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र, अजीत कुमार कैलाश करमाली समेत अन्य पदाधिकारी भी सक्रिय दिखे.

इसे भी पढ़ें- राज्यपाल के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पलामू-गढ़वा और लातेहार में लोगों से करेंगे संवाद

देखें वीडियो

लातेहारः राज्यपाल पलामू प्रमंडल के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने लातेहार सदर प्रखंड के उदयपुरा गांव में ग्रामीणों के साथ संवाद किया. राज्यपाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वह भी एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं. इसलिए ग्रामीणों की तकलीफ और उनकी भावनाओं को वह अच्छी तरह से समझते हैं.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में लोगों की समस्या सुन बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन- यहां पर सड़क की स्थिति अच्छी नहीं, पहले बनाएं

राज्यपाल ने कहा कि ग्रामीणों के लिए राजभवन का दरवाजा हमेशा खुला है. ग्रामीण अपनी किसी भी समस्या को लेकर बेझिझक राजभवन आकर उनसे मिल सकते हैं. लेकिन ग्रामीणों को राजभवन बुलाने के बदले राजभवन खुद ग्रामीणों के पास पहुंच कर उनकी हर समस्याओं को जानने और उसे समाधान करने का प्रयास कर रहा है. राज्यपाल ने कहा कि यह भारत की एकता का मिसाल है कि तमिलनाडु के एक गांव का रहने वाला व्यक्ति आज झारखंड के गांव में पहुंचकर लोगों से मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है. जब गांव के विकास होंगे तो प्रखंड का विकास होगा. प्रखंडों के विकास होंगे तो जिला का विकास होगा. इसी प्रकार राज्य और पूरे देश का विकास होगा. राज्यपाल ने कहा कि गांव में आकर ग्रामीणों से संवाद करने का उनका मुख्य मकसद यह है कि ग्रामीणों की समस्याओं को नजदीक से जान सके और यह समझ सके कि ग्रामीणों की खुशहाली के लिए और क्या किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि इन सब बातों को तभी नजदीक से समझा जा सकता है जब आप खुद गांव में जाएं. उन्होंने कहा कि हमारा देश आज हर क्षेत्र में विकास कर रहा है. हम विश्व के पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था हो गए हैं. परंतु हमारा संपूर्ण विकास तभी समझा जाएगा जब गांव के अंतिम पायदान पर रहने वाले व्यक्ति तक विकास की योजनाएं पहुंच सके और उनके घर में खुशहाली आए. उन्होंने ग्रामीणों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गांव के विकास के लिए सभी ग्रामीणों को एकमत होकर काम करना होगा और अपनी बात को प्रशासन के समक्ष मजबूती से रखना होगा.

ग्रामीणों के बीच मुआवजा और परिसंपत्ति का वितरणः इस कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने धनबाद बिजली हादसे में मारे गये लातेहार के संजय भुइयां और दिनेश भुइयां के परिजनों को मुआवजे की राशि चेक के माध्यम से प्रदान किया. वहीं समूह की महिलाओं को ऋण की राशि उपलब्ध कराई. जबकि लाभुकों के बीच गाय, ट्राईसाइकिल समेत कई सामान का भी वितरण उनके द्वारा किया गया. राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में भी खासा उत्साह देखा गया.

ग्रामीणों ने किया राज्यपाल का स्वागतः इससे पूर्व उदयपुरा गांव में पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने राज्यपाल का जोरदार स्वागत किया. आदिवासी परंपरा के अनुसार राज्यपाल का स्वागत किया गया. ग्रामीणों के स्वागत से राज्यपाल भी काफी प्रसन्न दिखे. इससे पूर्व लातेहार पहुंचने पर लातेहार सर्किट हाउस में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

कार्यक्रम में मुस्तैद दिखे अधिकारीः राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा को लेकर व्यापक व्यवस्था देखने को मिली. पलामू आईजी राजकुमार लकड़ा, लातेहार डीसी भोर सिंह यादव, एसपी अंजनी अंजन, डीएफओ रोशन कुमार, एसडीएम शेखर कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र, अजीत कुमार कैलाश करमाली समेत अन्य पदाधिकारी भी सक्रिय दिखे.

इसे भी पढ़ें- राज्यपाल के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पलामू-गढ़वा और लातेहार में लोगों से करेंगे संवाद

Last Updated : Jun 8, 2023, 6:25 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.