लातेहार: जिला के बरवाडीह थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती निवासी स्वर्ण व्यवसायी अजीत कुमार ने अहले सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अजीत कुमार स्वर्ण व्यवसायी के साथ-साथ एक छात्र भी था.
सुसाइड नोट बरामद
घटना के बाद जब परिजनों ने उसके शव को फंदे से उतारकर स्वास्थ्य केंद्र ले जाना चाहा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं घटनास्थल पर अजीत कुमार ने घटना कि खुद जिम्मेवारी लेते हुए एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है.
ये भी पढ़ें- रांची में जमीन कारोबारी की हत्या, अवैध संबंध में मर्डर की आशंका
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही बरवाडीह थाना की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.