लातेहार: जिले के टोरी रेलवे स्टेशन के निकट सोमवार की सुबह सेना का सामान ले जा रही मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी. 7 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मालगाड़ी की बोगी को पटरी पर लाया गया. उसके बाद वह अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई.
सेना का सामान लेकर मालगाड़ी की दो बोगी दरअसल टोरी स्टेशन के पूर्वी छोर स्थित सिग्नल के पास सोमवार सुबह लगभग 5बजे बेपटरी हो गई थी. उसके बाद रेलकर्मियों ने रेलवे बोगी को पटरी पर लाने का कार्य आरंभ किया.
लगभग 12बजे मालगाड़ी की बोगी को पटरी पर लाकर उसे रवाना किया गया. फिलहाल घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस संबंध में पूछने पर स्टेशन सुपरिटेंडेंट ने सिर्फ इतना बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.
बेपटरी हुई मालगाड़ी की दो बोगी
मालगाड़ी रांची-टोरी लाइन से बरकाकाना-बरवाडीह लाइन पर आ रही थी. कुछ बोगी अपना लाइन बदल भी चुकी थी, तभी अचानक से बोगी नंबर 14 और 15 बेपटरी हो गई. जिसके बाद मालगाड़ी रुक गई. उक्त ट्रेन में सवार लोगों ने देखा तो दो बोगी बेपटरी हो चुकी है. इसकी सूचना उन्होंने अपने वरीय अधिकारियों और रेलवे अधिकारियों को दी. जिसके बाद रेलवे से जुड़े लोग घटनास्थल पहुंचे.
ये भी देखें- लातेहार: सेना का सामान ले जा रही मालगाड़ी हुई बेपटरी
जवानों ने संभाला मोर्चा
घटना के तुरंत बाद उक्त ट्रेन में सवार सेना के जवानों ने पूरे क्षेत्र में अपनी कमान संभाल ली. सुरक्षा के दृष्टिकोण से लोगों को घटनास्थल से दूर रखा गया. सेना के अधिकारी अपने उच्च अधिकारियों के संपर्क में लगातार बने रहे.
रेलवे परिचालन बाधित
रांची-टोरी लाइन और बरकाकाना-बरवाडीह लाइन पर करीब 7 घंटे तक रेलवे परिचालन ठप रहा. इस दौरान सासाराम-रांची एक्सप्रेस को लातेहार में जबकि बीडीएम को महुआमिलान में रोका गया. सेना का सामान ले जा रही मालगाड़ी की बोगी के पटरी से उतर जाने के बाद भी कोई बड़ी घटना नहीं हुई. यदि ट्रेन की गति तेज होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था.