लातेहारः पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. गिरफ्तार आरोपियों में रमेश भुईयां उर्फ पंकज मनिका का रहने वाला है, जबकि गुड्डू राम , अजय कुमार सिंह और अरविंद कुमार भुइयां पांकी के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-ग्रामीणों को 'चारा' बना सुरक्षा बलों को 'ट्रैप' करने की साजिश, खुफिया विभाग ने किया आगाह
दरअसल, 1 फरवरी को लुटेरों ने मनिका के बरवैया गांव के सेमरहट पुल के पास घात लगाकर प्रज्ञाकेंद्र संचालक से दो लाख 20 हजार रुपये लूट लिए थे. मामले की छानबीन पुलिस द्वारा की जा रही थी. इस बीच एसपी को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर बरवैया गांव निवासी रमेश भुईयां को पकड़ा. उससे पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल, मोबाइल और सिम बरामद किया. वहीं लूट कांड के 10 हजार रुपये भी बरामद किए .