लातेहार: पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है. नक्सली संगठन टीएसपीसी का सब जोनल कमांडर दशरथ उरांव उर्फ रोशन जी ने सोमवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. रोशन जी 5 लाख रुपए का इनामी नक्सली है. आत्मसमर्पण करने के बाद पलामू आईजी राजकुमार लकड़ा, लातेहार एसपी अंजनी अंजन, सीआरपीएफ के कमांडेंट केडी जोशी और वेद प्रकाश त्रिपाठी ने गुलदस्ता देकर उसका स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- 10 लाख के इनामी माओवादी चंदन खरवार को पुलिस ने दबोचा, 68 कांडों में है मुख्य आरोपी
दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं पुलिस के द्वारा नक्सलियों को हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने के प्रति प्रेरित भी किया जा रहा है. सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर टीएसपीसी का सब जोनल कमांडर ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करने के बाद नक्सली ने कहा कि सरकार के आत्मसमर्पण नीति से वह प्रभावित हुआ. वहीं जिले के कई वरीय पुलिस अधिकारी से संपर्क करने के बाद उसने आत्मसमर्पण करने का निर्णय लिया.
आईजी और एसपी ने किया सम्मानित: आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली रोशन जी को पलामू आईजी राजकुमार लकड़ा और लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने सम्मानित किया. इस दौरान आईजी ने कहा कि हिंसा का रास्ता कभी भी सही नहीं हो सकता. इसलिए नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाएं. वहीं एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुलिस हर संभव सहयोग करने को तैयार है. माओवादी छोड़कर टीएसपीसी का दामन थामा था.
रोशन चतरा जिले के सुईयाटांड़ का रहने वाला: रोशन जी पूर्व में माओवादी संगठन से जुड़ा हुआ था. परंतु बाद में संगठन में विवाद होने के बाद माओवादी संगठन को छोड़कर उसने टीएसपीसी का दामन थाम लिया. रोशन जी की पहचान एक खूंखार नक्सली के रूप में थी. इस पर लातेहार और चतरा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई अपराधिक मामले भी दर्ज थे. इसके आत्मसमर्पण से टीएसपीसी संगठन को बड़ा झटका लगा है.
रोशन जी को आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित करने वाले अधिकारियों में लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र, बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार, लातेहार इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी, चंदवा पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, बालूमाथ इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, मनिका थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह, हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, बारियातू थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ,पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार महतो और रंजीत राम की भूमिका महत्वपूर्ण रही.