ETV Bharat / state

लातेहार में हुई कोरोना से पहली मौत, कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती था मरीज

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 9:56 AM IST

लातेहार में कोरोना से पहली मौत हुई है. बता दें कि 3 दिन पहले मरीज को कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती किया गया था. उसकी स्थिति ठीक नहीं थी. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

First death from Corona in Latehar
लातेहार में हुई कोरोना से पहली मौत

लातेहार: जिले में कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. कोरोना से संक्रमित यह जिले में पहली मौत है. मृतक बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय का रहने वाला था. वह 3 दिन पहले लातेहार स्थित कोविड-19 केयर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

देखें पूरी खबर

दरअसल बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय निवासी लगभग 65 साल के शख्स को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद, इलाज के लिए लातेहार कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. लातेहार के प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर एसके सिंह ने बताया कि उक्त मरीज को 3 दिन पहले कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती किया गया था. उसकी स्थिति ठीक नहीं थी. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मरीज का अंतिम संस्कार करने की तैयारी आरंभ कर दी गई है. कोरोना वायरस को लेकर बनाए गए नियम के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

रांची से आने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

बताया जाता है कि उक्त मरीज कुछ दिन पहले रांची से वापस बरवाडीह लौटे थे. इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी. कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद बरवाडीह में ही उनकी कोविड-19 की जांच की गई. जिसमें वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उन्हें लातेहार कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया गया था.

डायबिटीज से थे पीड़ित

मरीज डायबिटीज से पीड़ित थे. डायबिटीज का इलाज भी उनका चल रहा था. हालांकि कोविड-19 केयर सेंटर में इलाज के दौरान उनकी डायबिटीज ज्यादा बढ़ी हुई नहीं थी.

लातेहार में नहीं है एक भी वेंटिलेटर

जिले में कोरोना संक्रमित सीरियस मरीजों के इलाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. जिले में एक भी वेंटिलेटर की व्यवस्था आज तक नहीं की गई है. ऐसे में जब किसी को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ती है तो उन्हें आनन-फानन में रेफर करना पड़ जाता है.

ये भी देखें- धनबाद: डॉक्टर और पुलिस के बीच हुई मारपीट मामले में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

अब तक पाए गए कुल 364 संक्रमित

लातेहार जिले में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 364 मरीज पाए गए हैं. इनमें से 184 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि 179 मरीजों का इलाज कोविड-19 केयर सेंटर में किया जा रहा है. वहीं एक मरीज की मौत कोरोना से हो गई है.

लातेहार: जिले में कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. कोरोना से संक्रमित यह जिले में पहली मौत है. मृतक बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय का रहने वाला था. वह 3 दिन पहले लातेहार स्थित कोविड-19 केयर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

देखें पूरी खबर

दरअसल बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय निवासी लगभग 65 साल के शख्स को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद, इलाज के लिए लातेहार कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. लातेहार के प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर एसके सिंह ने बताया कि उक्त मरीज को 3 दिन पहले कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती किया गया था. उसकी स्थिति ठीक नहीं थी. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मरीज का अंतिम संस्कार करने की तैयारी आरंभ कर दी गई है. कोरोना वायरस को लेकर बनाए गए नियम के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

रांची से आने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

बताया जाता है कि उक्त मरीज कुछ दिन पहले रांची से वापस बरवाडीह लौटे थे. इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी. कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद बरवाडीह में ही उनकी कोविड-19 की जांच की गई. जिसमें वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उन्हें लातेहार कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया गया था.

डायबिटीज से थे पीड़ित

मरीज डायबिटीज से पीड़ित थे. डायबिटीज का इलाज भी उनका चल रहा था. हालांकि कोविड-19 केयर सेंटर में इलाज के दौरान उनकी डायबिटीज ज्यादा बढ़ी हुई नहीं थी.

लातेहार में नहीं है एक भी वेंटिलेटर

जिले में कोरोना संक्रमित सीरियस मरीजों के इलाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. जिले में एक भी वेंटिलेटर की व्यवस्था आज तक नहीं की गई है. ऐसे में जब किसी को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ती है तो उन्हें आनन-फानन में रेफर करना पड़ जाता है.

ये भी देखें- धनबाद: डॉक्टर और पुलिस के बीच हुई मारपीट मामले में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

अब तक पाए गए कुल 364 संक्रमित

लातेहार जिले में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 364 मरीज पाए गए हैं. इनमें से 184 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि 179 मरीजों का इलाज कोविड-19 केयर सेंटर में किया जा रहा है. वहीं एक मरीज की मौत कोरोना से हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.