लातेहारः जिला के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेरक गांव में ईंट भट्टा की पानी टंकी के मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत हो गई थी. इसके बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है. वहीं प्रथम दृष्टया घटना का दोषी मानते हुए ईंट भट्ठा संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
लातेहार और चंदवा अंचल के अंचलाधिकारी हरीश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच में प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हुआ है कि सेरक गांव निवासी ललसू भुइयां के ईंट भट्ठे के लिए ही पानी टंकी बनाया गया था. पर पानी टंकी की गुणवत्ता काफी घटिया थी, इसी कारण इतनी बड़ी घटना घटी. अंचलाधिकारी ने कहा कि चंदवा थाना प्रभारी की ओर से इस मामले में दोषी ईंट भट्ठा संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- नाना को खाना खिलाने गए थे बच्चे, पानी टंकी के मलबे में दबकर गई जान
शुक्रवार को होगा पोस्टमार्टम
मृतक बच्चों का पोस्टमार्टम शुक्रवार को सदर अस्पताल में किया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से बच्चों के शव को सदर अस्पताल भेजने की व्यवस्था की जा रही है. घटना की जांच प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से की जा रही है.