ETV Bharat / state

खतरों से खेलने का रखते हैं शौक, गड्ढों वाला NH75 करता है आपका स्वागत - pothole road

लातेहार के एनएच-75 की स्थिति बदतर है. सड़क पर बने गड्ढों की वजह से इस पर वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में कभी भी इस सड़क पर बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.

Potholes at many places on NH-75
सड़क पर गड्ढा या गड्ढे में सड़क
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 11:19 AM IST

Updated : Aug 2, 2021, 12:55 PM IST

लातेहार: जिले का एनएच-75 कहने को तो इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा प्राप्त है, लेकिन हालत पगडंडी से भी बदतर है. सड़कों पर बने कई जगह गड्ढे इस पर यात्रा नहीं करने की चेतावनी देते प्रतीत होते हैं. ऐसे में आम लोग जान जोखिम में डालकर इस पर यात्रा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जर्जर सड़क से लोग परेशान, धान रोपनी कर जताया विरोध

सड़क पर 4 फीट से ज्यादा बड़ा गड्ढा

लातेहार जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाला एनएच-75 कई स्थानों पर इतना खराब हो गया है कि इस पर कई जगह 4 फीट गहरा और 12 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया है. इस सड़क पर हमेशा हादसों की आशंका बने रहने के कारण लोग जान जोखिम में डालकर इस पर चलने को मजबूर हैं. बारिश में गड्ढे में पानी भर जाने के कारण ये सड़क और भी जानलेवा बन जाती है. ऐसें में कभी भी बड़ी दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

देखें वीडियो

जर्जर सड़क से गुजरते हैं कई अधिकारी

एनएच-75 की यह हालत तब है, जब इस सड़क से रोजाना जिले के कई नेता और वरीय अधिकारी गुजरते हैं. बदहाल सड़क की मरम्मत को लेकर न तो कोई अधिकारी और न कोई नेता सुध लेते दिखाई दे रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता रवि राज बताते हैं कि पलामू से रांची को जोड़ने वाली इस सड़क की स्थिति कई जगहों पर खराब है. इसके बावजूद आज तक सड़क की मरम्मत को लेकर प्रशासनिक स्तर पर गंभीरता नहीं दिखाई गई है.

Potholes on NH-75
एनएच-75 पर गड्ढा

अपने खर्च पर सड़क की मरम्मत का दावा

इस संबंध में लातेहार नगर निकाय के उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने बताया कि पिछले साल उन्होंने अपने पैसे से सड़क के गड्ढों को भरवाया था. उन्होंने कहा कि मामले को उपायुक्त महोदय के भी संज्ञान में लाया गया है और वे नगर निकाय के माध्यम से सड़क में उभरे गड्ढों को वे भरवाने का प्रयास करेंगे. बहरहाल गलती किसी की भी हो खामियाजा तो जनता को ही भुगतना पड़ रहा है.

Potential for accident due to pothole
गड्ढे के कारण हादसे की आशंका

लातेहार: जिले का एनएच-75 कहने को तो इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा प्राप्त है, लेकिन हालत पगडंडी से भी बदतर है. सड़कों पर बने कई जगह गड्ढे इस पर यात्रा नहीं करने की चेतावनी देते प्रतीत होते हैं. ऐसे में आम लोग जान जोखिम में डालकर इस पर यात्रा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जर्जर सड़क से लोग परेशान, धान रोपनी कर जताया विरोध

सड़क पर 4 फीट से ज्यादा बड़ा गड्ढा

लातेहार जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाला एनएच-75 कई स्थानों पर इतना खराब हो गया है कि इस पर कई जगह 4 फीट गहरा और 12 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया है. इस सड़क पर हमेशा हादसों की आशंका बने रहने के कारण लोग जान जोखिम में डालकर इस पर चलने को मजबूर हैं. बारिश में गड्ढे में पानी भर जाने के कारण ये सड़क और भी जानलेवा बन जाती है. ऐसें में कभी भी बड़ी दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

देखें वीडियो

जर्जर सड़क से गुजरते हैं कई अधिकारी

एनएच-75 की यह हालत तब है, जब इस सड़क से रोजाना जिले के कई नेता और वरीय अधिकारी गुजरते हैं. बदहाल सड़क की मरम्मत को लेकर न तो कोई अधिकारी और न कोई नेता सुध लेते दिखाई दे रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता रवि राज बताते हैं कि पलामू से रांची को जोड़ने वाली इस सड़क की स्थिति कई जगहों पर खराब है. इसके बावजूद आज तक सड़क की मरम्मत को लेकर प्रशासनिक स्तर पर गंभीरता नहीं दिखाई गई है.

Potholes on NH-75
एनएच-75 पर गड्ढा

अपने खर्च पर सड़क की मरम्मत का दावा

इस संबंध में लातेहार नगर निकाय के उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने बताया कि पिछले साल उन्होंने अपने पैसे से सड़क के गड्ढों को भरवाया था. उन्होंने कहा कि मामले को उपायुक्त महोदय के भी संज्ञान में लाया गया है और वे नगर निकाय के माध्यम से सड़क में उभरे गड्ढों को वे भरवाने का प्रयास करेंगे. बहरहाल गलती किसी की भी हो खामियाजा तो जनता को ही भुगतना पड़ रहा है.

Potential for accident due to pothole
गड्ढे के कारण हादसे की आशंका
Last Updated : Aug 2, 2021, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.