ETV Bharat / state

Latehar News: लातेहार में जेएलटी नक्सलियों का उत्पात, तुबेद कांटा घर में लगाई आग

लातेहार में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने डीवीसी के साइडिंग ऑफिस में वारदात को अंजाम दिया. वहां फायरिंग की और कर्मचारियों से मारपीट की.

Extremists create havoc in Latehar
Extremists create havoc in Latehar
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 9:54 AM IST

Updated : Aug 21, 2023, 12:06 PM IST

लातेहारः सदर थाना क्षेत्र के तुबेद और नवाड़ी गांव के बीच में स्थित दामोदर घाटी परियोजना कंपनी के साइडिंग ऑफिस के निकट बीती रात जेएलटी उग्रवादी संगठन के लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान नक्सलियों ने कोलियरी के कांटा घर में आग लगा दी. वहीं घटनास्थल पर मौजूद कुछ कर्मियों के साथ मारपीट भी की. उग्रवादियों ने एक पर्चा फेंक कर घटना की जिम्मेवारी है.

ये भी पढ़ेंः Crime News Latehar: लातेहार पुलिस को छापेमारी में मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ दो उग्रवादी गिरफ्तार

कांटा घर में लगाई आगः दरअसल रविवार की देर रात लगभग 1:00 से 2:00 के बीच लगभग 9 की संख्या में हथियारबंद नक्सली कांटा घर के पास पहुंचे थे. नक्सलियों ने कांटा घर में मौजूद एक गार्ड की पिटाई की और कांटा घर को खुलवाने लगे. कांटा घर के अंदर मौजूद कर्मी ने जब दरवाजा नहीं खोला तो उग्रवादियों ने पेट्रोल छिड़क कर कांटा घर में आग लगा दी. आग लगने के बाद कांटा घर के अंदर मौजूद कर्मी जान बचाकर बाहर आया. इसके बाद उग्रवादियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.

इस दौरान नक्सलियों ने कुछ हवाई फायरिंग भी की. हथियारबंद उग्रवादी खुद को जेएलटी नक्सली संगठन का सदस्य बता रहे थे. इधर नक्सलियों के द्वारा कांटा घर में आग लगाए जाने के कारण पूरा कांटा घर जलकर खाक हो गया. इस दौरान नक्सलियों ने कांटा घर में तैनात सुरक्षाकर्मियों के अलावा हाइवा चालक तथा अन्य लोगों की भी पिटाई कर दी.

सुरक्षाकर्मियों ने की जवाबी फायरिंगः बताया जाता है कि नक्सलियों के द्वारा जब घटना को अंजाम दिया जा रहा था तो कांटा घर के आसपास के सुरक्षाकर्मियों को नक्सलियों ने अपने कब्जे में ले रखा था. घटना के कुछ देर बाद जब कोलियरी परिसर में अन्य स्थानों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को इसकी भनक लगी तो सुरक्षा कर्मियों ने भी जवाब में फायरिंग की. सुरक्षाकर्मियों के द्वारा जवाबी फायरिंग किए जाने के बाद उग्रवादी वहां से फरार हो गए. परंतु इतनी देर में कांटा घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. बाद में घटना की सूचना डीवीसी और खनन कंपनी के अधिकारियों को दी गई.

पुलिस कर रही है छानबीनः इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद लातेहार थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से एक हस्तलिखित पर्चा भी बरामद किया. पर्चा जेएलटी नक्सली संगठन के नाम से फेंका गया था और इस घटना को अंजाम देने की जिम्मेवारी ली गई थी. पुलिस ने पर्चा को जब्त कर लिया. इधर इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही चिन्हित कर पुलिस गिरफ्तार करेगी.

प्रखंडकर्मी के साथ भी मारपीटः बताया जाता है कि घटना के समय लातेहार जिले के एक प्रखंड में कार्यरत एक प्रखंड कर्मी भी वहां मौजूद था. नक्सलियों ने उसके साथ भी जमकर मारपीट की और उसके वहां का शीशा भी तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले की भी जांच आरंभ कर दिया है. प्रखंडकर्मी से भी पुलिस आवश्यक जानकारी ले रही है. वहीं कांटा घर में तैनात सुरक्षाकर्मियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.

रंगदारी को लेकर दिया गया घटना को अंजामः इधर सूत्रों की माने तो कोलियरी से रंगदारी वसूलने की मानसिकता को लेकर अपराधियों ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है. तुबेद कोलियरी के इलाके में अपना वर्चस्व स्थापित करने तथा मोटी रकम की वसूली करने के उद्देश्य से अपराधियों के द्वारा जेएलटी नामक नक्सली संगठन बनाकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. ताकि क्षेत्र में भय का माहौल बना कर रंगदारी वसूली जा सके. लातेहार के तुबेद के इलाके में डीवीसी द्वारा संचालित कोलयरी में उत्खनन का कार्य आरंभ हो गया है और कोयले का परिवहन भी चालू हो गया है. कोलियरी में कार्यरत कंपनियों तथा कोयला कारोबारी से पैसे की वसूली के लिए भय का माहौल बनाने के लिए अपराधियों के द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल देखा जा रहा है.

लातेहारः सदर थाना क्षेत्र के तुबेद और नवाड़ी गांव के बीच में स्थित दामोदर घाटी परियोजना कंपनी के साइडिंग ऑफिस के निकट बीती रात जेएलटी उग्रवादी संगठन के लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान नक्सलियों ने कोलियरी के कांटा घर में आग लगा दी. वहीं घटनास्थल पर मौजूद कुछ कर्मियों के साथ मारपीट भी की. उग्रवादियों ने एक पर्चा फेंक कर घटना की जिम्मेवारी है.

ये भी पढ़ेंः Crime News Latehar: लातेहार पुलिस को छापेमारी में मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ दो उग्रवादी गिरफ्तार

कांटा घर में लगाई आगः दरअसल रविवार की देर रात लगभग 1:00 से 2:00 के बीच लगभग 9 की संख्या में हथियारबंद नक्सली कांटा घर के पास पहुंचे थे. नक्सलियों ने कांटा घर में मौजूद एक गार्ड की पिटाई की और कांटा घर को खुलवाने लगे. कांटा घर के अंदर मौजूद कर्मी ने जब दरवाजा नहीं खोला तो उग्रवादियों ने पेट्रोल छिड़क कर कांटा घर में आग लगा दी. आग लगने के बाद कांटा घर के अंदर मौजूद कर्मी जान बचाकर बाहर आया. इसके बाद उग्रवादियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.

इस दौरान नक्सलियों ने कुछ हवाई फायरिंग भी की. हथियारबंद उग्रवादी खुद को जेएलटी नक्सली संगठन का सदस्य बता रहे थे. इधर नक्सलियों के द्वारा कांटा घर में आग लगाए जाने के कारण पूरा कांटा घर जलकर खाक हो गया. इस दौरान नक्सलियों ने कांटा घर में तैनात सुरक्षाकर्मियों के अलावा हाइवा चालक तथा अन्य लोगों की भी पिटाई कर दी.

सुरक्षाकर्मियों ने की जवाबी फायरिंगः बताया जाता है कि नक्सलियों के द्वारा जब घटना को अंजाम दिया जा रहा था तो कांटा घर के आसपास के सुरक्षाकर्मियों को नक्सलियों ने अपने कब्जे में ले रखा था. घटना के कुछ देर बाद जब कोलियरी परिसर में अन्य स्थानों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को इसकी भनक लगी तो सुरक्षा कर्मियों ने भी जवाब में फायरिंग की. सुरक्षाकर्मियों के द्वारा जवाबी फायरिंग किए जाने के बाद उग्रवादी वहां से फरार हो गए. परंतु इतनी देर में कांटा घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. बाद में घटना की सूचना डीवीसी और खनन कंपनी के अधिकारियों को दी गई.

पुलिस कर रही है छानबीनः इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद लातेहार थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से एक हस्तलिखित पर्चा भी बरामद किया. पर्चा जेएलटी नक्सली संगठन के नाम से फेंका गया था और इस घटना को अंजाम देने की जिम्मेवारी ली गई थी. पुलिस ने पर्चा को जब्त कर लिया. इधर इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही चिन्हित कर पुलिस गिरफ्तार करेगी.

प्रखंडकर्मी के साथ भी मारपीटः बताया जाता है कि घटना के समय लातेहार जिले के एक प्रखंड में कार्यरत एक प्रखंड कर्मी भी वहां मौजूद था. नक्सलियों ने उसके साथ भी जमकर मारपीट की और उसके वहां का शीशा भी तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले की भी जांच आरंभ कर दिया है. प्रखंडकर्मी से भी पुलिस आवश्यक जानकारी ले रही है. वहीं कांटा घर में तैनात सुरक्षाकर्मियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.

रंगदारी को लेकर दिया गया घटना को अंजामः इधर सूत्रों की माने तो कोलियरी से रंगदारी वसूलने की मानसिकता को लेकर अपराधियों ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है. तुबेद कोलियरी के इलाके में अपना वर्चस्व स्थापित करने तथा मोटी रकम की वसूली करने के उद्देश्य से अपराधियों के द्वारा जेएलटी नामक नक्सली संगठन बनाकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. ताकि क्षेत्र में भय का माहौल बना कर रंगदारी वसूली जा सके. लातेहार के तुबेद के इलाके में डीवीसी द्वारा संचालित कोलयरी में उत्खनन का कार्य आरंभ हो गया है और कोयले का परिवहन भी चालू हो गया है. कोलियरी में कार्यरत कंपनियों तथा कोयला कारोबारी से पैसे की वसूली के लिए भय का माहौल बनाने के लिए अपराधियों के द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल देखा जा रहा है.

Last Updated : Aug 21, 2023, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.