लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रूद जंगल के इलाके में बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. हालांकि पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का लाभ लेकर भागने में सफल रहे. पुलिस के द्वारा पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Police Naxal Encounter: चाईबासा में मारा गया दो लाख का इनामी नक्सली मंगरा लुगून
चंदवा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिस की एक टीम चंदवा थाना क्षेत्र के जंगल में सर्च अभियान पर निकली थी. इसी दौरान जंगल में अचानक पुलिस बल पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों के खिलाफ फायरिंग शुरू की. इस दौरान दोनों ओर से लगभग सौ से डेढ़ सौ राउंड फायरिंग होने की सूचना है. हालांकि इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. पुलिस के द्वारा पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
एसपी ने की घटना की पुष्टि
एसपी अंजनी अंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस बल पेट्रोलिंग पर निकली थी. इसी बीच जेजेएमपी नक्सली संगठन के साथ पुलिस बल की मुठभेड़ हो गई. एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद पुलिस की ओर से पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. उग्रवादियों को क्या नुकसान हुआ यह सर्च अभियान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
घने जंगलों से घिरा है इलाका
जिस स्थल पर मुठभेड़ हुआ है. वह पूरा इलाका घने जंगलों से घिरा हुआ है. इसी कारण यहां नक्सलियों की चहलकदमी रहती है. यह इलाका उग्रवादियों के सेफ जोन के रूप में भी देखा जाता है. क्योंकि यहां से उग्रवादी आसानी से दूसरे जिले में प्रवेश कर जाते हैं. बुधवार को मुठभेड़ के बाद भी उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें- Naxal Encounter in Jharkhand: नक्सलियों ने पेट्रोलिंग पार्टी को देखते ही की फायरिंग, पुलिस ने किया जवाबी हमला
पुलिस की तत्परता से उग्रवादियों की मुश्किलें बढ़ी
जेजेएमपी नक्सली संगठन के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से नक्सलियों के हौसले पस्त हुए हैं. एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में पुलिस बल ने पिछले 3 माह के अंतराल में जेजेएमपी नक्सली संगठन को काफी कमजोर कर दिया है. पुलिस ने इस दौरान लगभग 1 दर्जन से अधिक जेजेएमपी के नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है. लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.