लातेहारः जिले के विभिन्न प्रखंडों में इन दिनों गजराज का आतंक चरम पर पहुंच गया है. शनिवार को जंगली हाथियों ने जिले के सरयू प्रखंड अंतर्गत डबरी गांव के पास सुखलाल सिंह नामक व्यक्ति को मार डाला. वहीं इस घटना में सुखलाल सिंह के भाई विफन सिंह किसी प्रकार अपनी जान बचाने में सफल रहे.
ये भी पढ़ेंः लातेहार में जंगली हाथियों का आतंक, देर रात तक डर के साए में रहे ग्रामीण
दरअसल गारू प्रखंड निवासी सुखलाल सिंह और विफन सिंह टमाटर के पौधे खरीदने सरयू बाजार आए थे. बाजार से लौटने के क्रम में डबरी गांव के पास अचानक दो हाथियों ने उन पर हमला कर दिया. हाथियों ने सुखलाल सिंह को अपनी चपेट में ले लिया और उन्हें पटक दिया. अचानक हाथियों को आया देखकर विफन सिंह किसी प्रकार झाड़ियों में छुप गए. बाद में जब हाथी वहां से चले गए तो विफ़न सिंह ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से गंभीर अवस्था में घायल अपने भाई सुखलाल सिंह को अस्पताल पहुंचाया. वहीं वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई. सूचना के बाद वन विभाग की टीम भी अस्पताल पहुंची. परंतु इलाज के क्रम में ही चिकित्सकों ने सुखलाल सिंह को मृत घोषित कर दिया.
झुंड से भटक कर खतरनाक हो गए हैंः बताया जा रहा है कि जंगली हाथियों के झुंड में से दो हाथी भटक कर अलग हो गए हैं. इन्हीं दोनों हाथियों के द्वारा पिछले दो दिनों से गारू और सरयू के इलाके में आतंक मचाया जा रहा है. जंगली हाथियों ने शुक्रवार की रात में भी कोटाम गांव के दो ग्रामीणों के घर को ध्वस्त कर दिया था. हालांकि ग्रामीण किसी प्रकार अपनी जान बचाने में सफल हुए थे. शनिवार को भी जंगली हाथी झुंड से भटक कर इसी इलाके में घूम रहे हैं.
मृतक के परिजनों को दिया गया मुआवजाः इधर घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रेंजर उमेश दुबे ने बताया कि घटना की जानकारी वन विभाग को जैसे ही मिली, पूरी टीम सक्रिय हो गई है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत 4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा. तत्काल उन्हें अंतिम क्रिया-कर्म के लिए 25 000 रुपए उपलब्ध करा दिए गए हैं. शेष राशि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जंगली हाथी को उनके झुंड से मिलाने के लिए वन विभाग की दो टीम लगी हुई है और जंगली हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा जा रहा है.