ETV Bharat / state

लातेहार में 15 दिनों से गजराज का आतंक, पटक-पटक कर ली महिला की जान - Hindi News Updates

लातेहार में शुक्रवार की रात जंगली हाथी ने एक महिला की जान ले ली. वहीं हाथी ने गांव के कुछ घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीण घर से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से हाथी को भगाने के लिए कोई ठोस पहल करने की मांग की है.

Elephant killed a woman in Latehar
Elephant killed a woman in Latehar
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 10:10 AM IST

Updated : Feb 12, 2022, 10:47 AM IST

लातेहार: जिला के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला हरैया गांव में इन दिनों एक हाथी ने आतंक मचा रखा है. शुक्रवार की रात हाथी ने एक महिला को पटक-पटक कर मार डाला. वहीं गांव के कुछ घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. वे प्रशासन से हाथी को भगाने के लिए कोई ठोस पहल की मांग कर रहे हैं. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम स्थिति का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंची.

यह भी पढ़ें: गुमला में जंगली हाथी ने 50 वर्षीय व्यक्ति का एक हाथ उखाड़ा, फिर पटक कर मार डाला

हरैया गांव निवासी जीरवा देवी शुक्रवार की रात अपने घर से बाहर निकली थी. इसी दौरान अचानक हाथी ने उस पर हमला कर दिया. जब तक महिला भागने का प्रयास करती तब तक हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले चुका था. महिला की मौत के बाद मदमस्त हाथी गांव में लगभग 2 घंटे तक तबाही मचाता रहा. इस दौरान पूरे गांव में भय का माहौल छाया रहा.

गजराज का आतंक

15 दिनों से है हाथियों का आतंक: दरअसल, चकला हरैया गांव के आसपास के जंगल में एक भटका हुआ हाथी आ गया है. पिछले 15 दिनों से वह हाथी लगातार आतंक मचाए हुए है. ना सिर्फ रात में बल्कि दिन में भी हाथी ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहा है. ऐसे में ग्रामीण घरों से निकलने में भी डर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी ने अब तक लगभग 1 दर्जन से अधिक ग्रामीणों के घर को ध्वस्त कर दिया है. वहीं सैकड़ों एकड़ में लगी फसल को भी नष्ट कर दिया है. जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है.

प्रशासन से ठोस पहल की मांग: प्रखंड के जिला परिषद सदस्य सरोज देवी ने वन विभाग और जिला प्रशासन से मांग किया है कि जंगली हाथी को भगाने को लेकर जल्द ही सकारात्मक प्रयास किया जाए. साथ ही जिन लोगों के जान-माल की नुकसान हुई है, उन्हें तत्काल उचित मुआवजा दिया जाए.

लातेहार: जिला के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला हरैया गांव में इन दिनों एक हाथी ने आतंक मचा रखा है. शुक्रवार की रात हाथी ने एक महिला को पटक-पटक कर मार डाला. वहीं गांव के कुछ घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. वे प्रशासन से हाथी को भगाने के लिए कोई ठोस पहल की मांग कर रहे हैं. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम स्थिति का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंची.

यह भी पढ़ें: गुमला में जंगली हाथी ने 50 वर्षीय व्यक्ति का एक हाथ उखाड़ा, फिर पटक कर मार डाला

हरैया गांव निवासी जीरवा देवी शुक्रवार की रात अपने घर से बाहर निकली थी. इसी दौरान अचानक हाथी ने उस पर हमला कर दिया. जब तक महिला भागने का प्रयास करती तब तक हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले चुका था. महिला की मौत के बाद मदमस्त हाथी गांव में लगभग 2 घंटे तक तबाही मचाता रहा. इस दौरान पूरे गांव में भय का माहौल छाया रहा.

गजराज का आतंक

15 दिनों से है हाथियों का आतंक: दरअसल, चकला हरैया गांव के आसपास के जंगल में एक भटका हुआ हाथी आ गया है. पिछले 15 दिनों से वह हाथी लगातार आतंक मचाए हुए है. ना सिर्फ रात में बल्कि दिन में भी हाथी ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहा है. ऐसे में ग्रामीण घरों से निकलने में भी डर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी ने अब तक लगभग 1 दर्जन से अधिक ग्रामीणों के घर को ध्वस्त कर दिया है. वहीं सैकड़ों एकड़ में लगी फसल को भी नष्ट कर दिया है. जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है.

प्रशासन से ठोस पहल की मांग: प्रखंड के जिला परिषद सदस्य सरोज देवी ने वन विभाग और जिला प्रशासन से मांग किया है कि जंगली हाथी को भगाने को लेकर जल्द ही सकारात्मक प्रयास किया जाए. साथ ही जिन लोगों के जान-माल की नुकसान हुई है, उन्हें तत्काल उचित मुआवजा दिया जाए.

Last Updated : Feb 12, 2022, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.