ETV Bharat / state

Paddy Procurement in Latehar: उठाव न होने से लैम्पस के गोदाम हुए फुल, धान बेचने के लिए भटक रहे किसान - Latehar Lampus godowns

धनबाद में पहले चरण में धान खरीद के बाद ही लैम्पस के गोदाम फुल हो गए हैं. इससे धान खरीद बंद कर दी गई है. बताया जा रहा है कि धान को मिल तक पहुंचाने के लिए परिवहन एजेंसी का चयन नहीं किया गया है. इससे उठाव नहीं हो पा रहा है, जिससे धान खरीदकर रखने के लिए जगह नहीं बची है. इससे किसान परेशान हो रहे हैं.

due to lack of loading from paddy purchasing centers In Latehar Lampus godowns full paddy procurement work stopped
उठाव न होने से लैंपस के गोदाम हुए फुल, धान बेचने के लिए भटक रहे किसान
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 11:00 AM IST

लातेहारः सरकार की महत्वाकांक्षी धान क्रय योजना के क्रियान्वयन का लातेहार में बुरा हाल है. पहले चरण में धान खरीदारी का उठान तक नहीं हो सका है. इससे क्रय केंद्रों पर और खरीद के लिए जगह ही नहीं है. इसस धान क्रय केंद्र के संचालकों ने धान खरीदने से हाथ खड़े कर दिए हैं. इससे तमाम किसान धान बेचने के लिए परेशान हो रहे हैं. वे यहां वहां भटक रहे हैं, लेकिन धान खरीद कार्य कब शुरू होगा, इसकी जानकारी भी नहीं मिल रही है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Weather Update: पलामू के कई इलाकों में बारिश, दलहन और सब्जी की फसल को नुकसान


बता दें कि धान क्रय केंद्र के माध्यम से लातेहार जिले में लगभग एक लाख 30 हजार क्विंटल धान की खरीदारी करने की योजना बनाई गई है. इसके लिए लातेहार जिले में कुल 16 धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं. दिसंबर में धान क्रय योजना का शुभारंभ किया गया और किसानों से धान की खरीद शुरू की गई. लेकिन 19 हजार क्विंटल धान की खरीदारी होने के बाद ही सभी लैम्पस गोदाम फुल हो गए हैं. ऐसे में गोदाम प्रबंधकों के पास धान रखने के लिए अब और जगह नहीं बची है. जिससे प्रबंधकों ने धान की खरीदारी बंद कर दी है. इस संबंध में पोचरा लैम्पस के प्रबंधक बृजमोहन राम ने बताया कि गोदाम में जगह ही नहीं बची है. सरकारी स्तर पर धान का उठाव होने के बाद ही अब वे लोग आगे धान की खरीदारी कर पाएंगे.

देखें पूरी खबर
किसान परेशान, कहां बेचें धानः सरकारी स्तर पर धान क्रय केंद्रों में धान की खरीदारी बंद होने से किसान परेशान हो गए हैं. किसान मोहम्मद साजिद का कहना है कि जब भी वे लोग धान बेचने से संबंधित जानकारी लेने गोदाम में आते हैं तो गोदाम प्रबंधक द्वारा कहा जाता है कि अभी गोदाम में जगह नहीं है. इसलिए धान की खरीदारी नहीं कर पाएंगे. किसान ने बताया कि धान की खरीदारी नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है .अभी पैसे की जरूरत है, ऐसे में उन्हें पता ही नहीं चल पा रहा है कि अपनी धान कहां बेचे?धान उठान के लिए एजेंसी का नहीं हुआ है चयनः बताया जाता है कि सरकार के स्तर से गोदाम से धान मिल तक चावल को पहुंचाने के लिए अभी तक परिवहन एजेंसी का चयन नहीं हो पाया है. जब तक एजेंसी का चयन नहीं हो जाता तब तक गोदाम से धान का उठाव संभव नहीं है. इस प्रक्रिया ने किसानों को परेशानी में डाल दी है. हालांकि इस संबंध में लातेहार जिला आपूर्ति पदाधिकारी बंधन लॉन्ग ने बताया कि गोदाम से धान के उठाव के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया आरंभ है. जब तक गोदाम से धान का उठाव नहीं हो जाता तब तक धान को रखने के लिए लैंपस प्रबंधकों को उनकी मांग के अनुसार खाली पड़े सरकारी भवनों को दिया जा रहा है.

लातेहारः सरकार की महत्वाकांक्षी धान क्रय योजना के क्रियान्वयन का लातेहार में बुरा हाल है. पहले चरण में धान खरीदारी का उठान तक नहीं हो सका है. इससे क्रय केंद्रों पर और खरीद के लिए जगह ही नहीं है. इसस धान क्रय केंद्र के संचालकों ने धान खरीदने से हाथ खड़े कर दिए हैं. इससे तमाम किसान धान बेचने के लिए परेशान हो रहे हैं. वे यहां वहां भटक रहे हैं, लेकिन धान खरीद कार्य कब शुरू होगा, इसकी जानकारी भी नहीं मिल रही है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Weather Update: पलामू के कई इलाकों में बारिश, दलहन और सब्जी की फसल को नुकसान


बता दें कि धान क्रय केंद्र के माध्यम से लातेहार जिले में लगभग एक लाख 30 हजार क्विंटल धान की खरीदारी करने की योजना बनाई गई है. इसके लिए लातेहार जिले में कुल 16 धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं. दिसंबर में धान क्रय योजना का शुभारंभ किया गया और किसानों से धान की खरीद शुरू की गई. लेकिन 19 हजार क्विंटल धान की खरीदारी होने के बाद ही सभी लैम्पस गोदाम फुल हो गए हैं. ऐसे में गोदाम प्रबंधकों के पास धान रखने के लिए अब और जगह नहीं बची है. जिससे प्रबंधकों ने धान की खरीदारी बंद कर दी है. इस संबंध में पोचरा लैम्पस के प्रबंधक बृजमोहन राम ने बताया कि गोदाम में जगह ही नहीं बची है. सरकारी स्तर पर धान का उठाव होने के बाद ही अब वे लोग आगे धान की खरीदारी कर पाएंगे.

देखें पूरी खबर
किसान परेशान, कहां बेचें धानः सरकारी स्तर पर धान क्रय केंद्रों में धान की खरीदारी बंद होने से किसान परेशान हो गए हैं. किसान मोहम्मद साजिद का कहना है कि जब भी वे लोग धान बेचने से संबंधित जानकारी लेने गोदाम में आते हैं तो गोदाम प्रबंधक द्वारा कहा जाता है कि अभी गोदाम में जगह नहीं है. इसलिए धान की खरीदारी नहीं कर पाएंगे. किसान ने बताया कि धान की खरीदारी नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है .अभी पैसे की जरूरत है, ऐसे में उन्हें पता ही नहीं चल पा रहा है कि अपनी धान कहां बेचे?धान उठान के लिए एजेंसी का नहीं हुआ है चयनः बताया जाता है कि सरकार के स्तर से गोदाम से धान मिल तक चावल को पहुंचाने के लिए अभी तक परिवहन एजेंसी का चयन नहीं हो पाया है. जब तक एजेंसी का चयन नहीं हो जाता तब तक गोदाम से धान का उठाव संभव नहीं है. इस प्रक्रिया ने किसानों को परेशानी में डाल दी है. हालांकि इस संबंध में लातेहार जिला आपूर्ति पदाधिकारी बंधन लॉन्ग ने बताया कि गोदाम से धान के उठाव के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया आरंभ है. जब तक गोदाम से धान का उठाव नहीं हो जाता तब तक धान को रखने के लिए लैंपस प्रबंधकों को उनकी मांग के अनुसार खाली पड़े सरकारी भवनों को दिया जा रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.