लातेहार: जिले के बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत कोठाटांड गांव में एक एस्बेस्टस की छत गिर जाने से चार लोग घायल हो गए. घायलों में एक पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. सभी का इलाज बालूमाथ स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है, हालांकि सभी की स्थिति खतरे से बाहर है.
दरअसल, कोठाटांड निवासी उदय बैठा अपने परिवार के साथ घर में था. इसी दरम्यान एस्बेस्टस से बना घर का छत गिर गया, जिससे उदय बैठा के साथ-साथ उसकी पत्नी नेहा देवी और दो छोटे बच्चे दब गए. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने उन्हें मलबे से बाहर निकाला और बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी का इलाज किया गया. घायलों में उदय बैठा के कमर में चोट लगी है. वहीं नेहा देवी के पैर में चोट आई है .
नहीं मिला है पीएम आवास
घायल उदय बैठा ने बताया कि उसे आज तक पीएम आवास नहीं मिला. इस कारण वे लोग जर्जर आवास में रहने को विवश हैं. इधर लगातार हो रही बारिश के कारण घर का छत काफी जर्जर हो गई थी, लेकिन पैसे के अभाव में वह छत की मरम्मत भी नहीं करा पा रहा था. इसी कारण छत गिर गई.
इसे भी पढ़ें-चाईबासा: वर्षा जल के संरक्षण की कवायद, कृषि पदाधिकारी की किसानों से अपील
बाल बाल बचे लोग
उदय ने बताया कि जिस समय छत गिरा था उस समय वह लोग घर में ही थे, लेकिन भगवान का शुक्र रहा कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई. नहीं तो जिस प्रकार घटना घटी है उससे पूरे परिवार को काफी नुकसान हो सकता था. घटना के बाद भुक्तभोगी उदय बैठा ने जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से पीएम आवास की मांग की है.