ETV Bharat / state

लातेहार डीसी की पहलः स्वास्थ्य सुविधाओं में आत्मनिर्भर हुआ जिला

लातेहार में कोरोना की दूसरी लहर से जिला ने सबक लिया. जिला उपायुक्त की पहल से लातेहार स्वास्थ्य सुविधा में आत्मनिर्भर हुआ है. लातेहार में स्वास्थ्य सुविधा बहाल हुई है. जिससे आने वाले वक्त में लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

district-became-self-sufficient-in-health-facility-with-initiative-of-latehar-dc
लातेहार डीसी
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 10:15 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 10:40 PM IST

लातेहारः जिला जो कभी चिकित्सीय सुविधा के मामले में काफी पिछड़ा हुआ था, वहीं जिला आज स्वास्थ्य सुविधा के मामले में आत्मनिर्भर बन गया है. लातेहार में कोरोना की दूसरी लहर से सबक मिलने के बाद लातेहार उपायुक्त अबु इमरान के सार्थक पहल पर लातेहार में कोरोना से लड़ने के लिए जरूरत के हिसाब से चिकित्सीय इनफॉस्ट्रक्चर तैयार कर लिया गया है. ऐसे में अब यहां के मरीजों को इलाज के लिए किसी दूसरे जिले पर आश्रित रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इसे भी पढ़ें- लातेहार में एसपी समेत 30 लोग कोरोना संक्रमित, सिविल सर्जन ने की कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील

लातेहार में स्वास्थ्य सुविधा काफी पिछड़ा हुआ था. कोरोना की पहली लहर के समय जिला में कोरोना से लड़ने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं थी. किसी प्रकार एक कोविड-19 केयर सेंटर बनाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा था. उसी दौरान आईसीयू और वेंटिलेटर जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं तो दूर मामूली ऑक्सीजन युक्त बेड की भी व्यवस्था नहीं थी.

देखें पूरी खबर

लातेहार में कोरोना की दूसरी लहर ने मचा दी थी तबाही
कोरोना की दूसरी लहर ने लातेहार जिला में भी तबाही मचा दी थी. दूसरी लहर के दौरान भी लातेहार जिला में कोरोना से लड़ने के लिए आईसीयू, वेंटीलेटर जैसी सुविधाएं नहीं थी. गंभीर अवस्था में बीमार पड़ने वाले लोगों को लातेहार जिला से बाहर किसी अन्य जिला में जाकर अपना इलाज करवाना पड़ता था. हालांकि उपायुक्त के द्वारा किसी प्रकार व्यवस्था कर लातेहार जिला में ऑक्सीजन युक्त बेड की भी व्यवस्था की गयी थी. लेकिन दूसरी लहर ने जो तबाही मचाई उससे जिला प्रशासन को एक सबक मिला कि लातेहार जिला में भी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है.

उपायुक्त की पहल पर जिला में आया क्रांतिकारी परिवर्तन
उपायुक्त अबु इमरान ने लातेहार जिला को स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने को लेकर एक अभियान छेड़ दिया. उन्होंने लातेहार सदर अस्पताल में पूर्ण सुविधा युक्त आईसीयू का निर्माण कराया. वहीं लातेहार मननचौटाग स्थित अस्पताल में बच्चों के लिए भी आईसीयू का निर्माण करवाया. इसके अलावा लातेहार जिला के सभी प्रखंडों में 10-10 ऑक्सीजन युक्त बेड का निर्माण करवा या. वहीं लातेहार जिला मुख्यालय में लगभग 100 बेड ऑक्सीजन युक्त बनवाया. जिला मुख्यालय में दो ऑक्सीजन प्लांट भी बनवाए गए. एक अन्य ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण भी कराया जा रहा है. साथ ही ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- Corona Attack in Jharkhand: लातेहार में मनुहार खत्म अब कार्रवाई, मास्क न लगाने पर वसूला जुर्माना


दवाइयों की भी है पूरी व्यवस्था
उपायुक्त अबु इमरान ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिला में वर्तमान समय में लगभग एक हजार मरीजों के लिए दवाई स्टॉक कर लिया गया है. वहीं दवाइयों का स्टॉक 3000 करने का आदेश दिया गया है. उपायुक्त ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए जिला प्रशासन तैयार है. लेकिन आम लोगों से भी अपील है कि वो लोग सरकार के द्वारा बनाए गए गाइडलाइंस का पालन करें.

लोगों से टीका लेने की अपील
उपायुक्त ने आम लोगों से अपील किया है कि सभी लोग अनिवार्य रूप से कोरोना का दोनों डोज ले लें. इसके अलावा मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, भीड़ में जाने से बचें, अत्यधिक आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले और सरकार के कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन करें.

लातेहारः जिला जो कभी चिकित्सीय सुविधा के मामले में काफी पिछड़ा हुआ था, वहीं जिला आज स्वास्थ्य सुविधा के मामले में आत्मनिर्भर बन गया है. लातेहार में कोरोना की दूसरी लहर से सबक मिलने के बाद लातेहार उपायुक्त अबु इमरान के सार्थक पहल पर लातेहार में कोरोना से लड़ने के लिए जरूरत के हिसाब से चिकित्सीय इनफॉस्ट्रक्चर तैयार कर लिया गया है. ऐसे में अब यहां के मरीजों को इलाज के लिए किसी दूसरे जिले पर आश्रित रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इसे भी पढ़ें- लातेहार में एसपी समेत 30 लोग कोरोना संक्रमित, सिविल सर्जन ने की कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील

लातेहार में स्वास्थ्य सुविधा काफी पिछड़ा हुआ था. कोरोना की पहली लहर के समय जिला में कोरोना से लड़ने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं थी. किसी प्रकार एक कोविड-19 केयर सेंटर बनाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा था. उसी दौरान आईसीयू और वेंटिलेटर जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं तो दूर मामूली ऑक्सीजन युक्त बेड की भी व्यवस्था नहीं थी.

देखें पूरी खबर

लातेहार में कोरोना की दूसरी लहर ने मचा दी थी तबाही
कोरोना की दूसरी लहर ने लातेहार जिला में भी तबाही मचा दी थी. दूसरी लहर के दौरान भी लातेहार जिला में कोरोना से लड़ने के लिए आईसीयू, वेंटीलेटर जैसी सुविधाएं नहीं थी. गंभीर अवस्था में बीमार पड़ने वाले लोगों को लातेहार जिला से बाहर किसी अन्य जिला में जाकर अपना इलाज करवाना पड़ता था. हालांकि उपायुक्त के द्वारा किसी प्रकार व्यवस्था कर लातेहार जिला में ऑक्सीजन युक्त बेड की भी व्यवस्था की गयी थी. लेकिन दूसरी लहर ने जो तबाही मचाई उससे जिला प्रशासन को एक सबक मिला कि लातेहार जिला में भी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है.

उपायुक्त की पहल पर जिला में आया क्रांतिकारी परिवर्तन
उपायुक्त अबु इमरान ने लातेहार जिला को स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने को लेकर एक अभियान छेड़ दिया. उन्होंने लातेहार सदर अस्पताल में पूर्ण सुविधा युक्त आईसीयू का निर्माण कराया. वहीं लातेहार मननचौटाग स्थित अस्पताल में बच्चों के लिए भी आईसीयू का निर्माण करवाया. इसके अलावा लातेहार जिला के सभी प्रखंडों में 10-10 ऑक्सीजन युक्त बेड का निर्माण करवा या. वहीं लातेहार जिला मुख्यालय में लगभग 100 बेड ऑक्सीजन युक्त बनवाया. जिला मुख्यालय में दो ऑक्सीजन प्लांट भी बनवाए गए. एक अन्य ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण भी कराया जा रहा है. साथ ही ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- Corona Attack in Jharkhand: लातेहार में मनुहार खत्म अब कार्रवाई, मास्क न लगाने पर वसूला जुर्माना


दवाइयों की भी है पूरी व्यवस्था
उपायुक्त अबु इमरान ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिला में वर्तमान समय में लगभग एक हजार मरीजों के लिए दवाई स्टॉक कर लिया गया है. वहीं दवाइयों का स्टॉक 3000 करने का आदेश दिया गया है. उपायुक्त ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए जिला प्रशासन तैयार है. लेकिन आम लोगों से भी अपील है कि वो लोग सरकार के द्वारा बनाए गए गाइडलाइंस का पालन करें.

लोगों से टीका लेने की अपील
उपायुक्त ने आम लोगों से अपील किया है कि सभी लोग अनिवार्य रूप से कोरोना का दोनों डोज ले लें. इसके अलावा मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, भीड़ में जाने से बचें, अत्यधिक आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले और सरकार के कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन करें.

Last Updated : Jan 8, 2022, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.