लातेहारः धनबाद रेल मंडल के छिपादोहर रेलवे स्टेशन पर रोजाना लगभग आधे दर्जन से ज्यादा पैसेंजर और दो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता है. जिससे रोजाना लगभग 1 हजार से अधिक यात्री यात्रा करते हैं. इन यात्रियों को यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म जाने के लिए जान जोखिम में डालनी पड़ती है. इस रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा की घोर कमी है.
सालों से चली आ रही फुट ओवरब्रिज की मांग अब तक अधर में लटकी है. जिसके कारण आए दिन कई दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. स्थानीय लोग भी अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं. जिसके बावजूद छिपादोहर में रेल यात्रियों को यात्री सुविधा के नाम पर सिर्फ निराशा ही मिली है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीहः सीसीएल कोलियरी सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर लापता, पुलिस कर रही है तलाश
स्थानीय विधायक हरे कृष्ण सिंह ने बताया कि छिपादोहर में फुटओवर ब्रिज बनाने को लेकर सरकार और सांसद पूरी तरह से सक्रिय हैं. सदन में भी मामला उठाया गया था. उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा.