लातेहार: जिले के बरवाडी थाना क्षेत्र अंतर्गत लंका कोयल नदी तट पर एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला. इस अज्ञात व्यक्ति की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई थी. घटना की सूचना मिलते ही बरवाडी थाना प्रभारी दिनेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस घटना के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि शव को देखकर लगता है कि इसकी हत्या 2 से 3 दिन पहले हुई है. उन्होंने बताया कि इसे कहीं और दूसरी जगह से लाकर नदी में दफनाने की नियत से पत्थर से कुचलकर मारा गया. फिर इसे दफनाने का प्रयास किया गया.
ये भी पढ़ें-दुमका मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार, अगले सत्र से होगी पढ़ाई शुरू
वहीं, पुलिस ने इस मामले की तहकीकात कर रही है और जल्द ही इस कांड का खुलासा करेगी.