लातेहार: नक्सलियों के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया. हेरहंज थाना क्षेत्र के सेरेंदाग जंगल में नक्सली सड़क पर 5 सिलेंडर बम लगाकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे, जिसे पुलिस के सक्रियता से बम को जब्त किया गया.
गुरुवार को सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों ने सेरेंदाग जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन चलाया और नक्सलियों के ठिकानों से 4 सिलेंडर बम बरामद किया इनमें एक 10 किलो बम भी था. पुलिस ने सभी बमों को जब्त कर जंगल में ही निष्क्रिय कर दिया.
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव नजदीक आने के कारण नक्सली अपने मंसूबे को अंजाम देने के लिए तैयारी कर रहे हैं. पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा चलाए गए इस ऑपरेशन में किसी नक्सली को गिरफ्तार नहीं किया जा सका.