लातेहार: सीआरपी बीआरपी महासंघ ने मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष पंकज शुक्ला के नेतृत्व में मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के आवास स्थान पर पहुंचे. वहीं पहुंचकर उन्होंने विधायक से मुलाकात की और संघ के 7 सूत्रीय मांगों को सौंपा. संघ के द्वारा मांग पत्र सौंपे जाने के पहले विधायक भागवत गीता उपहार स्वरूप भेंट किया.
संघ के पदाधिकारियों के द्वारा विधायक को मांग पत्र सौंपा जाने के बाद 7 सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा करते हुए पूर्व की रघुवर सरकार ने राज्य की सीआरपी-बीआरपी की मांगों पर सिर्फ ठगने और धोखा देने का आरोप लगाया. वहीं संघ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने कहा कि राज्य की वर्तमान हेमंत सरकार से संघ को काफी उम्मीदें हैं और इसी उम्मीद से हमारे सीआरपी बीआरपी अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर अपनी बातें सरकार तक पहुंचाने की अपील कर रहे हैं.
पढ़ें:बच्चों की पढ़ाई की भरपाई के लिए सरकार गंभीर, विभाग कर रहा मंथन
वहीं, विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार पारा कर्मियों की हक अधिकार को लेकर काफी गंभीर है और जल्दी बीआरपी सीआरपी के मुद्दे को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मुलाकात करेंगे और सरकार का ध्यान आकर्षित कराने का काम करेंगे.