लातेहारः जिले के कोयला व्यवसायी और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू की मौत के खबर के बाद बालूमाथ में लोगों में आक्रोश है. गुस्साए लोगों ने घटना में संदिग्ध माने जा रहे एक व्यक्ति के घर पर हमला कर घर के बाहर खड़ी गाड़ी को जला दिया. वहीं भारी संख्या में लोग सड़क जाम कर रहे हैं. इधर घटना के बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- लातेहार के पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष को अपराधियों ने मारी गोली, स्थिति गंभीर
सोमवार की सुबह रांची के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू की मौत हो गई. उन्हें बालूमाथ में गत 12 अगस्त को अपराधियों ने गोली मारी थी. इधर राजेंद्र साहू की मौत की खबर के बाद बालूमाथ में माहौल काफी गर्म हो गया है. घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम कर दिए हैं और घटना में शामिल लोगों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. हालांकि पुलिस बल के द्वारा पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है.
लोगों ने संदिग्ध का वाहन जलायाः राजेंद्र साहू की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने इस घटना में संदिग्ध समझ जा रहे एक व्यक्ति के घर पर हमला कर घर के सामने खड़ी उसके वाहन में आग लगा दी. लोगों का आरोप है कि जिन अपराधियों ने राजेंद्र साहू पर फायरिंग की थी, उन अपराधियों को इसी घर में पनाह दी गयी थी. हालांकि पुलिस अभी पूरे मामले की छानबीन कर रही है. लेकिन लोग आरोपी के घर पर हमला करते हुए घर के बाहर लगे वाहन को जला दिया. इधर घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को वहां से हटाया. इसके बाद घर के लोगों ने ही किसी प्रकार वाहन में लगी आग को बुझाया. पुलिस संदिग्ध के घर पर सुरक्षा व्यवस्था खड़ी कर दी है.
10 किलोमीटर लंबी लगी कतारः लोगों के हंगामे और रोड जाम के कारण सड़क के दोनों और 10 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. हालांकि एसडीपीओ अजीत कुमार पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद बारियातू थाना प्रभारी मुकेश चौधरी समेत बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन आक्रोशित लोग इस मांग पर अड़े हैं कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.