लातेहार: जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र में डायन बिसाही के आरोप में 4 दिन पहले हुए वृद्ध दंपती की हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. डीएसपी कैलाश करमाली और एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि ओझा के द्वारा दंपती को डायन करार दिए जाने के कारण उनकी हत्या की गई.
ये भी पढ़ें: Witchcraft in Latehar: डायन बिसाही के आरोप में बुजुर्ग दंपती की हत्या! कई दिनों से किया जा रहा था प्रताड़ित
17 जुलाई को बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत आमडीहा गांव में वृद्ध दंपति कृत सिंह और तुलसीमनी देवी की हत्या हो गई थी. मामले की सूचना के बाद लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर एक एसआईटी का गठन किया गया और मामले की जांच आरंभ होगी. जांच के क्रम में एसआईटी को पता चला कि वृद्ध दंपती को गांव के कुछ लोग डायन कह कर प्रताड़ित करते थे.
छानबीन के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि गांव के चंदन सिंह, गोपाल सिंह, निरंजन सिंह के घर अक्सर लोग बीमार हो रहे थे. निरंजन सिंह की पत्नी का कुछ दिन पूर्व गर्भपात भी हो गया था. लगातार घर में हो रही परेशानी को देखते हुए निरंजन सिंह और उसके परिजन बारीचट्टान गांव निवासी ओझा सुरेश सिंह के पास गए. ओझा ने तंत्र मंत्र करने के बाद बताया कि कृत सिंह और उसकी पत्नी डायन बिसाही कर उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं. जब तक दोनों जिंदा रहेंगे तब तक इसी प्रकार की परेशानी होती रहेगी.
ओझा से जानकारी मिलने के बाद आक्रोश में आकर कर दी हत्या: डीएसपी कैलाश करमाली और एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि ओझा के द्वारा वृद्ध दंपति को डायन बताए जाने के कारण गोपाल सिंह, निरंजन सिंह और उनके परिजन आक्रोशित हो गए. मामले को लेकर वृद्ध दंपती की हत्या की योजना बनाई गई. यह दंपती गांव के बाजार में हड़िया (एक प्रकार का शराब) बेचने का काम करते थे, इसलिए गोपाल सिंह, चंदन सिंह निरंजन सिंह ने मिलकर प्लान बनाया कि जिस समय दोनों पति-पत्नी नशे में रहेंगे उसी दौरान इनकी हत्या कर दी जाएगी. निर्धारित योजना के अनुसार 17 जुलाई की रात निरंजन सिंह, उमेश सिंह और जगरनाथ सिंह ने मिलकर कुल्हाड़ी से मारकर दंपती की हत्या कर दी .
इनकी हुई गिरफ्तारी: हत्याकांड में शामिल निरंजन सिंह के अलावा हत्याकांड की योजना बनाने वाले चंदन सिंह, गोपाल सिंह और सुरेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि हत्याकांड में शामिल उमेश सिंह और जगरनाथ सिंह पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. सभी आरोपी बरवाडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास से बचने की अपील: इधर, इस संबंध में पुलिस के अधिकारियों ने आम ग्रामीणों को बताया है कि डायन बिसाही और ओझा गुनी जैसा कोई मामला नहीं होता. अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि इस प्रकार के अंधविश्वास में पड़कर अपने जीवन को बर्बाद ना करें.
छापेमारी में इनकी भूमिका रही महत्वपूर्ण: मामले के उद्भेदन में एसडीपीओ दीलू लोहरा, पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह, हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार, सब इंस्पेक्टर लालेश्वर पासवान समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है.