ETV Bharat / state

Latehar Crime News: पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष पर गोलीबारी से लोगों में आक्रोश, सड़क पर उतरे और दुकानें कराई बंद - firing in latehar

लातेहार में पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष के ऊपर हुई गोलीबारी घटना के बाद से लोगों का गुस्सा उबाल पर है. स्थानीय लोग जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Latehar Crime News
पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष पर गोलीबारी की घटना से लोगों में आक्रोश
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 1:11 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 2:35 PM IST

पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष पर गोलीबारी से लोगों में आक्रोश

लातेहार: जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष और कोयला व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद साहू पर शनिवार की शाम हुई गोलीबारी की घटना से लोगों में भारी आक्रोश है. घटना के विरोध में रविवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय के सभी प्रतिष्ठानों को घटना के विरोध में बंद रखा है.

ये भी पढ़ें: सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले दो लोगः एक की मौत, सड़क दुर्घटना की आशंका

क्या है गोलीबारी का पूरा मामला: पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू पर शनिवार को अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दी थी. इस घटना में राजेंद्र प्रसाद साहू को पांच गोली लगी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता से उन्हें तत्काल बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया गया था. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया था.

जिला मुख्यालय के बंद रहे प्रतिष्ठान: वर्तमान में राजेंद्र प्रसाद साहू रांची के एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं. इधर घटना के विरोध में शनिवार से ही स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. रविवार को बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क पर उतरकर घटना के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया और रोड मार्च भी किया. घटना के विरोध में बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के सभी प्रतिष्ठानों को को रविवार को पूरी तरह बंद रखा गया. लोगों की मांग थी कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की जाए.

पूर्व में भी हो चुका है हमला: राजेंद्र प्रसाद साहू पर एक साल पूर्व भी अपराधियों ने हमला किया था. हालांकि उस दौरान राजेंद्र साहू अपने सुरक्षा गार्ड के साथ थे. इस कारण अपराधियों को भागना पड़ा था. लेकिन शनिवार को अपराधियों को मौका मिल गया और राजेंद्र साहू को निशाना बना लिया. ज्ञात हो कि राजेंद्र प्रसाद साहू लातेहार जिले के बड़े कोयला कारोबारी के रूप में भी जाने जाते हैं. इसी कारोबार को लेकर रंगदारी की मांग अपराधियों के द्वारा उनसे की जाती रही है. संभावना जताई जा रही है कि रंगदारी की मांग को लेकर ही अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

एसपी के नेतृत्व में छानबीन: इधर घटना के बाद लातेहार एसपी अंजनी अंजन बालूमाथ पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली. एसपी के नेतृत्व में पुलिस की पूरी टीम घटना की छानबीन कर रही है. एसपी बालूमाथ में ही कैंप किए हुए हैं. पुलिस के द्वारा पूरे इलाके को भी सील कर दिया गया है. अपराधियों के घर पकड़ के लिए छापामारी भी तेज कर दी गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा कर देगी.

पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष पर गोलीबारी से लोगों में आक्रोश

लातेहार: जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष और कोयला व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद साहू पर शनिवार की शाम हुई गोलीबारी की घटना से लोगों में भारी आक्रोश है. घटना के विरोध में रविवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय के सभी प्रतिष्ठानों को घटना के विरोध में बंद रखा है.

ये भी पढ़ें: सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले दो लोगः एक की मौत, सड़क दुर्घटना की आशंका

क्या है गोलीबारी का पूरा मामला: पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू पर शनिवार को अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दी थी. इस घटना में राजेंद्र प्रसाद साहू को पांच गोली लगी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता से उन्हें तत्काल बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया गया था. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया था.

जिला मुख्यालय के बंद रहे प्रतिष्ठान: वर्तमान में राजेंद्र प्रसाद साहू रांची के एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं. इधर घटना के विरोध में शनिवार से ही स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. रविवार को बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क पर उतरकर घटना के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया और रोड मार्च भी किया. घटना के विरोध में बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के सभी प्रतिष्ठानों को को रविवार को पूरी तरह बंद रखा गया. लोगों की मांग थी कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की जाए.

पूर्व में भी हो चुका है हमला: राजेंद्र प्रसाद साहू पर एक साल पूर्व भी अपराधियों ने हमला किया था. हालांकि उस दौरान राजेंद्र साहू अपने सुरक्षा गार्ड के साथ थे. इस कारण अपराधियों को भागना पड़ा था. लेकिन शनिवार को अपराधियों को मौका मिल गया और राजेंद्र साहू को निशाना बना लिया. ज्ञात हो कि राजेंद्र प्रसाद साहू लातेहार जिले के बड़े कोयला कारोबारी के रूप में भी जाने जाते हैं. इसी कारोबार को लेकर रंगदारी की मांग अपराधियों के द्वारा उनसे की जाती रही है. संभावना जताई जा रही है कि रंगदारी की मांग को लेकर ही अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

एसपी के नेतृत्व में छानबीन: इधर घटना के बाद लातेहार एसपी अंजनी अंजन बालूमाथ पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली. एसपी के नेतृत्व में पुलिस की पूरी टीम घटना की छानबीन कर रही है. एसपी बालूमाथ में ही कैंप किए हुए हैं. पुलिस के द्वारा पूरे इलाके को भी सील कर दिया गया है. अपराधियों के घर पकड़ के लिए छापामारी भी तेज कर दी गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा कर देगी.

Last Updated : Aug 13, 2023, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.