लातेहारः लातेहार पुलिस ने 13 साल से फरार चल रहे एक अपराधी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र से आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. दरअसल, बालूमाथ के नायक टोला निवासी विकास नायक ने वर्ष 2010 में एक अपराधिक घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में विकास नायक के खिलाफ बालूमाथ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उस समय विकास नायक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. कई दिनों तक फरार रहने के बाद न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की थी.
घर के पास से पकड़ा गया आरोपीः इधर, घटना के 13 वर्ष बीत जाने के बाद बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने पुराने लाल वारंटी की सूची तैयार कर छापेमारी आरंभ की. इसी क्रम में 13 वर्ष से फरार चल रहे विकास नायक को पुलिस ने उसके घर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिस के द्वारा लाल वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में सफलता मिली. उन्होंने बाकी के लाल वारंटियों को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि कोई भी वारंटी पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं सकता है.
42 साल की उम्र में किया था अपराध, 55 में हुआ गिरफ्तारः गिरफ्तार आरोपी विकास नायक ने 42 साल की उम्र में अपराधिक घटना को अंजाम दिया था. वर्ष 2010 में आरोपी पर बालूमाथ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, लेकिन वह लगातार पुलिस को चकमा देता रहा, लेकिन आखिरकार मंगलवार को पुलिस ने उसे दबोच लिया.
छापेमारी में ये थे शामिलः लाल वारंटी विकास नायक की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के अलावे पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार और अन्य पुलिस के जवानों की भूमिका महत्वपूर्ण रही. गिरफ्तार लाल वारंटी विकास नायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.