ETV Bharat / state

लातेहार में हाजत में मौत मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू, मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हुआ शव का पोस्टमार्टम

लातेहार में हाजत में मौत मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू हो गयी है. इसको लेकर एक मेडिकल टीम का गठन किया गया, जहां मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. चंदवा थाना में बंद आरोपी की मौत हो गयी थी. Investigation into death in police custody in Latehar.

High level investigation on death of prisoner in custody in Latehar
लातेहार में हाजत में मौत मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 27, 2023, 11:19 AM IST

लातेहारः जिले के चंदवा थाना में गुरुवार की शाम हाजत में बंद एक आरोपी की मौत के मामले में उच्च स्तरीय जांच आरंभ हो गई है. पुलिस के अलावा जिला प्रशासन के द्वारा भी मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं आरोपी के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल टीम के द्वारा किया गया.

इसे भी पढ़ें- लातेहार के चंदवा थाना में आरोपी की हाजत में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

गुरुवार की शाम चंदवा थाना के हाजत में चोरी के आरोप में बंद कैलाश सिंह की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. हाजत में बंद कैलाश को अचेत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. उसके बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया. शुक्रवार को मेडिकल टीम के द्वारा मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम किया गया. इधर मृतक के परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि कैलाश ने हाजत में ही आत्महत्या कर ली थी.

तीन सदस्यीय मेडिकल टीम का गठनः इस संबंध में जानकारी देते हुए लातेहार सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि शव मृतक के पोस्टमार्टम के लिए तीन सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया गया. सभी प्रकार की वैधानिक प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दिया जाएगा.

जांच कमेटी गठितः इसको लेकर लातेहार एसडीएम परवेज आलम ने बताया कि हाजत में आरोपी की मौत के मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में किया गया है. एसडीएम ने कहा कि जांच कमेटी के द्वारा मामले की जांच आरंभ कर दी गई है.

मामले की हो रही है जांचः इस संबंध में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि आरोपी की मौत के मामले में पुलिस के द्वारा जांच आरंभ कर दी गई है. पुलिस के वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया है, जो पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा.

लातेहारः जिले के चंदवा थाना में गुरुवार की शाम हाजत में बंद एक आरोपी की मौत के मामले में उच्च स्तरीय जांच आरंभ हो गई है. पुलिस के अलावा जिला प्रशासन के द्वारा भी मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं आरोपी के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल टीम के द्वारा किया गया.

इसे भी पढ़ें- लातेहार के चंदवा थाना में आरोपी की हाजत में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

गुरुवार की शाम चंदवा थाना के हाजत में चोरी के आरोप में बंद कैलाश सिंह की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. हाजत में बंद कैलाश को अचेत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. उसके बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया. शुक्रवार को मेडिकल टीम के द्वारा मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम किया गया. इधर मृतक के परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि कैलाश ने हाजत में ही आत्महत्या कर ली थी.

तीन सदस्यीय मेडिकल टीम का गठनः इस संबंध में जानकारी देते हुए लातेहार सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि शव मृतक के पोस्टमार्टम के लिए तीन सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया गया. सभी प्रकार की वैधानिक प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दिया जाएगा.

जांच कमेटी गठितः इसको लेकर लातेहार एसडीएम परवेज आलम ने बताया कि हाजत में आरोपी की मौत के मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में किया गया है. एसडीएम ने कहा कि जांच कमेटी के द्वारा मामले की जांच आरंभ कर दी गई है.

मामले की हो रही है जांचः इस संबंध में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि आरोपी की मौत के मामले में पुलिस के द्वारा जांच आरंभ कर दी गई है. पुलिस के वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया है, जो पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.