लातेहार: जिले के गारु थाना क्षेत्र निवासी एक आदिम जनजाति महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और छठे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इधर, घटना के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश है.
हाट से लौटते वक्त रास्ते में महिला से गैंगरेपः दरअसल, लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र निवासी आदिम जनजाति समुदाय की महिला बाजार करने अपने गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर साप्ताहिक बाजार में गई थी. बाजार से लौटने क्रम में रास्ते में महिला को शराब के नशे में धुत छह युवकों ने पकड़ लिया. जंगली इलाका होने के कारण पूरा क्षेत्र सुनसान था. नशे में धुत युवकों ने जंगल में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपियों ने महिला के सारे कपड़े भी फाड़ दिए थे. बाद में शुक्रवार रात पीड़ित महिला किसी तरह अपने घर पहुंची और घर वालों को पूरी घटना की जानकारी दी. शनिवार सुबह घर वालों के साथ महिला थाना पहुंची और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई है.
पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तारः इधर, मामले की जानकारी होने के बाद लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिस सक्रिय हो गई और दोषियों को चिन्हित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी आरंभ कर दी. शनिवार की शाम गारु थाना प्रभारी राजीव भगत के नेतृत्व में पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए गैंगरेप में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में शिवलाल सिंह, अनूप सिंह, समिल सिंह और दो अन्य आरोपी शामिल हैं . इधर, इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव भगत ने बताया कि मामले में कार्रवाई चल रही है. घटना में शामिल आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोशः इधर आदिम जनजाति महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना से बचा जा सके. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों के आसपास साप्ताहिक बाजार लगता है तो लोग अपने जरूरत के सामान खरीदने बाजार आते हैं. इस प्रकार की घटना होने से महिलाओं के मन में भय भी उत्पन्न हो गया है.