लातेहारः कोरोना संक्रमण के बीच लोगों की सेवा में जुटे कोरोना योद्धाओं के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने के लिए जिले के निंदिर गांव के युवकों ने एक अनोखा प्रयास शुरू किया है. गांव के युवक कोरोना योद्धाओं को माला पहनाकर सम्मानित कर रहे हैं. वहीं भीषण गर्मी को देखते हुए उनके लिए जगह-जगह पर मिनरल वाटर का स्टॉल भी लगा दिया है.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत ने कोरोना के जांच में तेजी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की बातचीत, लॉकडाउन का सख्ती से होगा पालन
जनप्रतिनिधियों ने की सराहना
गांव के युवकों की ओर आरंभ किए गए इस कार्य की स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी जमकर सराहना की है. लातेहार शहरी क्षेत्र के वार्ड पार्षद संतोष रंजन ने कहा कि युवकों का यह कार्य काफी सराहनीय है. इस कार्य से नगर पंचायत के सफाई कर्मियों का भी हौसला काफी बढ़ेगा.