ETV Bharat / state

लातेहारः ग्रामीण युवकों ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, माला पहनाकर की हौसला अफजाई - कोरोना संक्रमण से लोगों में दहशत

लातेहार में कोरोना संक्रमण के बीच लोगों की सेवा में जुटे कोरोना योद्धाओं के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने के लिए कुछ लोगों ने अनोखी पहल की है. जिले के युवकों ने वैसे लोगों को माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया है.

Corona warriors honored by rural youth in latehar
कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 3:33 PM IST

लातेहारः कोरोना संक्रमण के बीच लोगों की सेवा में जुटे कोरोना योद्धाओं के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने के लिए जिले के निंदिर गांव के युवकों ने एक अनोखा प्रयास शुरू किया है. गांव के युवक कोरोना योद्धाओं को माला पहनाकर सम्मानित कर रहे हैं. वहीं भीषण गर्मी को देखते हुए उनके लिए जगह-जगह पर मिनरल वाटर का स्टॉल भी लगा दिया है.

देखें पूरी खबर
दरअसल, भीषण गर्मी आरंभ होने के साथ ही लोगों को पेयजल की समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है. ऐसे में सबसे अधिक परेशानी उन कोरोना योद्धाओं को हो रही है. जो दिन रात मानव सेवा में लगे हुए हैं. इन योद्धाओं को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसी उद्देश्य को लेकर नवयुवक संघ निंदिर के युवकों ने लातेहार जिला मुख्यालय में मिनरल वाटर का स्टॉल लगा दिया है. इसके अलावा संघ के सदस्य घूम-घूमकर भी कोरोना योद्धाओं को पेयजल उपलब्ध करा रहे हैं. संघ के संयोजक अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि कोरोना योद्धा समाज के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर सेवा कार्य में लगे हुए हैं. ऐसे में समाज के प्रत्येक वर्ग को इनके लिए भी कुछ करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत ने कोरोना के जांच में तेजी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की बातचीत, लॉकडाउन का सख्ती से होगा पालन

जनप्रतिनिधियों ने की सराहना
गांव के युवकों की ओर आरंभ किए गए इस कार्य की स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी जमकर सराहना की है. लातेहार शहरी क्षेत्र के वार्ड पार्षद संतोष रंजन ने कहा कि युवकों का यह कार्य काफी सराहनीय है. इस कार्य से नगर पंचायत के सफाई कर्मियों का भी हौसला काफी बढ़ेगा.

लातेहारः कोरोना संक्रमण के बीच लोगों की सेवा में जुटे कोरोना योद्धाओं के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने के लिए जिले के निंदिर गांव के युवकों ने एक अनोखा प्रयास शुरू किया है. गांव के युवक कोरोना योद्धाओं को माला पहनाकर सम्मानित कर रहे हैं. वहीं भीषण गर्मी को देखते हुए उनके लिए जगह-जगह पर मिनरल वाटर का स्टॉल भी लगा दिया है.

देखें पूरी खबर
दरअसल, भीषण गर्मी आरंभ होने के साथ ही लोगों को पेयजल की समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है. ऐसे में सबसे अधिक परेशानी उन कोरोना योद्धाओं को हो रही है. जो दिन रात मानव सेवा में लगे हुए हैं. इन योद्धाओं को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसी उद्देश्य को लेकर नवयुवक संघ निंदिर के युवकों ने लातेहार जिला मुख्यालय में मिनरल वाटर का स्टॉल लगा दिया है. इसके अलावा संघ के सदस्य घूम-घूमकर भी कोरोना योद्धाओं को पेयजल उपलब्ध करा रहे हैं. संघ के संयोजक अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि कोरोना योद्धा समाज के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर सेवा कार्य में लगे हुए हैं. ऐसे में समाज के प्रत्येक वर्ग को इनके लिए भी कुछ करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत ने कोरोना के जांच में तेजी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की बातचीत, लॉकडाउन का सख्ती से होगा पालन

जनप्रतिनिधियों ने की सराहना
गांव के युवकों की ओर आरंभ किए गए इस कार्य की स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी जमकर सराहना की है. लातेहार शहरी क्षेत्र के वार्ड पार्षद संतोष रंजन ने कहा कि युवकों का यह कार्य काफी सराहनीय है. इस कार्य से नगर पंचायत के सफाई कर्मियों का भी हौसला काफी बढ़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.