ETV Bharat / state

लातेहार: जयवर्धन सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी फरार, कोविड-19 सेंटर में था भर्ती - लातेहार में कोरोना संक्रमित कैदी फरार हो गया

लातेहार में जयवर्धन सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद उसे कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था. इसी क्रम में सोमवार को वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

prisoner escaped.
कोविड-19 सेंटर.
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 2:21 PM IST

लातेहारः जिला मुख्यालय स्थित कोविड-19 केयर सेंटर में इलाजरत जयवर्धन सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी फरार हो गया. आरोपी के फरार होने के बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है.

कोविड सेंटर से कैदी फरार.
कोरोना संक्रमित फरारभाजपा नेता जयवर्धन सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर पूछताछ के लिए लाई थी. पूछताछ के बाद उसे जब वापस जेल भेजा जाने लगा था तो उसके सैंपल की जांच कराई गई, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया था और उसे शनिवार को कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया. इसी बीच सोमवार को पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया. आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने आस-पास के पूरे इलाके को सील करते हुए छापेमारी शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें- रांची रेलवे स्टेशन पर नहीं होगा कर्मचारी और यात्रियों के बीच फिजिकल कॉन्टेक्ट, लगाए गए ऑटोमेटिक टिकट चेकिंग मशीन

कोरोना संक्रमित कैदी के भागने से मचा हड़कंप
जयवर्धन सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी कोरोना संक्रमित पाया गया था. उसके फरार होने से कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना तेज हो गई है. इसे लेकर आम लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि पुलिस ने अपनी ओर से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है.

3 दिन के अंदर भागे तीन कैदी
जिले में 3 दिनों के अंदर तीन कैदी फरार हो गए. हालांकि इनमें से एक कैदी फिर गिरफ्तार होकर जेल चला गया. पहली घटना शनिवार को घटी थी, जहां जेल की ऊंची दीवार को लांघकर दो कैदी फरार हो गए थे. इस मामले में एक कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन दूसरा कैदी अभी भी फरार है. इसी बीच सोमवार को एक अन्य कैदी के फरार होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.

लातेहारः जिला मुख्यालय स्थित कोविड-19 केयर सेंटर में इलाजरत जयवर्धन सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी फरार हो गया. आरोपी के फरार होने के बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है.

कोविड सेंटर से कैदी फरार.
कोरोना संक्रमित फरारभाजपा नेता जयवर्धन सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर पूछताछ के लिए लाई थी. पूछताछ के बाद उसे जब वापस जेल भेजा जाने लगा था तो उसके सैंपल की जांच कराई गई, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया था और उसे शनिवार को कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया. इसी बीच सोमवार को पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया. आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने आस-पास के पूरे इलाके को सील करते हुए छापेमारी शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें- रांची रेलवे स्टेशन पर नहीं होगा कर्मचारी और यात्रियों के बीच फिजिकल कॉन्टेक्ट, लगाए गए ऑटोमेटिक टिकट चेकिंग मशीन

कोरोना संक्रमित कैदी के भागने से मचा हड़कंप
जयवर्धन सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी कोरोना संक्रमित पाया गया था. उसके फरार होने से कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना तेज हो गई है. इसे लेकर आम लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि पुलिस ने अपनी ओर से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है.

3 दिन के अंदर भागे तीन कैदी
जिले में 3 दिनों के अंदर तीन कैदी फरार हो गए. हालांकि इनमें से एक कैदी फिर गिरफ्तार होकर जेल चला गया. पहली घटना शनिवार को घटी थी, जहां जेल की ऊंची दीवार को लांघकर दो कैदी फरार हो गए थे. इस मामले में एक कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन दूसरा कैदी अभी भी फरार है. इसी बीच सोमवार को एक अन्य कैदी के फरार होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.